नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान धमाके से सीवान में मची अफरातफरी, एक की मौत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सीवान पहुंचने के दौरान जोरदार धमाका हुआ है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा कर रहे हैं. गुरुवार के जैसे ही नीतीश कुमार सीवान पहुंचे, ठीक उसी समय जोरदार धमाका हुआ है. जानकारी के अनुसार यह धमाका हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में हुआ है. शुरुआती जांच में पता चला है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत की सूचना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। धमाका इतना ते ज था कि इसकी आवाज लगभग दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से लगभग 7 किलोमीटर दूर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बड़रम गांव में घटना हुई है. कुछ ही दूरी पर जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बड़रम गांव निवासी मुर्तुजा अंसारी के रूप में की गई है.
दो किमी दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज: स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज लगभग दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई. बड़रम गांव में अवैध रूप से पटाखा या विस्फोटक सामग्री बनायी जा रही थी. इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ है. वहीं आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. धमाके की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विस्फोट के वास्तविक कारणों के साथ-साथ इसमें किसी अन्य की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है.
”एक घर में पटाखा बनाने का काम चल रहा था, जिस कारण धमाके हुआ. मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”– हुसैनगंज थाना
प्रशासन की बढ़ी चिंता: सबसे बड़ा सवाल आज ही सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा सिवान में आयोजित है और ऐसे में इस घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. मामले की अवैध विस्फोट कारोबार के एंगल से भी जांच हो रही है. साथ ही पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है.
“सूचना मिली है कि पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हुआ है. फोरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है. यहां के लोगों के अनुसार मुर्तुजा अंसारी करीब 12 वर्ष से इस व्यवसाय से जुड़ा था. आगे कि जानकारी फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद दी जाएगी.”– पूरन कुमार झा, सीवान एसपी

