भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का जीवन प्रेरणा से भरा है : प्रो वर्मा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले में गोरियाकोठी के तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी । कर्पूरी ठाकुर के जीवनी लेखक प्रो. जीतेंद्र वर्मा ने समारोह का उदघाटन करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का पूरा जीवन प्रेरणा से भरा है। हमने उन्हें भारत रत्न देने के लिए किसी विद्यालय के प्रांगण से अभियान शुरू किया था जो सफल हुआ।
अपने अध्यक्षीय भाषण में तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने शिक्षा मंत्री के रूप में बिहार भर में सभी छात्र – छात्राओं की शिक्षा निःशुल्क कर दिया । जिसका लाभ सबको मिला।

प्रधानाध्यापक सुभाष राय ने बताया कि उन्होंने अपना कैरियर एक शिक्षक के रूप में शुरू किया। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक के लिए अनिवार्य माना ।
समारोह में राजकिशोर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदेश्वर भगत , यशवंत सिंह ,
शिक्षक कमलेश कुशवाहा , धर्मनाथ माँझी, सिकंदर कुमार गुप्ता , सुमन कुमार , श्रीमती अर्चना राय , तारा कुमारी , अबरार राजा , रंजीत कुमार , जमशेद आलम , इरफान , पप्पू कुमार , उमा सिंह सहित कई छात्र – छात्राओं ने अपने विचार रखे ।कुमार विजेता ने धन्यवाद ज्ञापन ने किया ।
- यह भी पढ़े………….
- प्रत्येक प्रखंड में सुधा दुग्ध बूथ की स्थापना की जा रही है- रुपेश कुमार,वरीय अधिकारी
- सारण जिले में सहाजितपुर थानान्तर्गत नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना कारित करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
- सीवान जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक डॉ अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में संपन्न हुई
- श्रद्धा व भक्ति के साथ की गई माँ सरस्वती की आराधना

