वाराणसी में गायिका नेहा सिंह राठौर का पुलिस ने दर्ज किया बयान, पहलगाम हमले पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वाराणसी / लोक गायिका नेहा सिंह राठौर से लंका पुलिस ने शुक्रवार को नदेसर स्थित होटल ताज में बयान दर्ज किया। विवेचना अधिकारी दरोगा राकेश सिंह और महिला आरक्षी रूपम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। यह बयान उस प्राथमिकी के सिलसिले में लिया गया है, जो पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर की गई एक कथित विवादित पोस्ट को लेकर दर्ज की गई थी।
लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर निवासी सुधीर सिंह ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ प्रधानमंत्री से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह मुकदमा मई माह में दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस द्वारा विवेचना की प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ाई जा रही है।
विवेचना के दौरान लंका पुलिस ने पहले भी कई बार लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में नेहा सिंह राठौर के फ्लैट पर नोटिस चस्पा किया था। बताया गया कि तीन बार नोटिस लगाए जाने के बावजूद संपर्क न हो पाने पर पुलिस ने अन्य माध्यमों से उन्हें नोटिस रिसीव कराने की कार्रवाई की। बुधवार को भी लंका पुलिस की टीम लखनऊ पहुंची थी और विवेचना के क्रम में नोटिस तामील कराया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोप पत्र को लेकर न्यायालय में दाखिल करने की प्रक्रिया के तहत दो दिन पहले भी नेहा सिंह को लखनऊ में नोटिस रिसीव कराया गया था। शुक्रवार को बयान दर्ज किए जाने के बाद मामले की विवेचना को और आगे बढ़ाया जाएगा।

