ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) की 46वीं महासभा में भाग लेने हेतु बिहार की खेल मंत्री तासकंद रवाना
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के दौरे पर रवाना हुई जहाँ 24 से 29 जनवरी तक आयोजित होने वाले ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) की 46वीं महासभा के अवसर पर बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ।
इस उच्च-स्तरीय तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में मेरे साथ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवींद्रन शंकरण तथा खेल विभाग के सचिव श्री महेंद्र कुमार भी शामिल हैं।
इस आधिकारिक दौरे का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों के साथ सहयोग को मजबूत करना, विश्वस्तरीय प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, कोच विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देना और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करना है, ताकि बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिल सकें।
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष सुश्री पी. टी. उषा जी के मार्गदर्शन में इस दौरान खेल प्रशासकों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों और विभिन्न खेल संगठनों के साथ प्रशिक्षण विकास और ओलंपिक स्तर की तैयारी से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
यह केवल एक यात्रा नहीं है, बल्कि बिहार की खेल प्रतिभाओं को वैश्विक मंच देने और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के माध्यम से राज्य को एक उभरते हुए खेल हब के रूप में स्थापित करने का हमारा संकल्प है। हमारा प्रयास है कि बिहार के हर जिले से ऐसे खिलाड़ी निकलें जो ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य और देश का नाम रोशन करें।

