Headlines

बिहार के कटिहार में अतंरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, ज्वेलरी शॉप से की थी 26 लाख से ज्यादा की चोरी, 5 गिरफ्तार

बिहार के कटिहार में अतंरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, ज्वेलरी शॉप से की थी 26 लाख से ज्यादा की चोरी, 5 गिरफ्तार

सहरसा में 12 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:पुलिस ने कुख्यात फूलों यादव को दबोचा, पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार के कटिहार पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ना सिर्फ बिहार में बल्कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल से लेकर गोवा तक चोरी और हत्या की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस के अनुसार इस गिरोह पर कटिहार के न्यू मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शॉप से करीब 26 लाख रुपये के आभूषण की चोरी का आरोप था. पुलिस इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी किया गया करीब 8 किलो चांदी, 16 ग्राम सोने के जेवरात और कैश बरामद कर लिया है.इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में नूरूल आलम उर्फ नूरल, साहेब खान उर्फ शेख साहेब, सुंदर खान उर्फ मुन्ना, मो. तामिल राजा और ओंकार आलम शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1.3 किलो चांदी, लगभग 12 ग्राम सोना, 72 हजार रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और एक तीन पहिया ऑटो बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी बड़ा है ,यह शातिर चोर दिल्ली ,बंगाल ओर गोवा जैसे राज्य में भी चोरी का अंजाम दे चुका ओर जेल भी जा चुका , फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कटिहार के सिटी एसपी शिखर चौधरी ने एनडीटीवी को बताया कि हमें सूचना मिली थी कि न्यू मार्केट स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में लगभग 26 लाख 90 हजार का सामान चोरी हुई थी. जिसमें की 8 केजी चांदी, 16 ग्राम सोने का जेवरात तथा 4 ग्राम शुद्ध सोना इसके अलावा 5000 नगद कैश इसको कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक SIT का गठन किया गया जिसमें की एस डीपीओ सदर वन के नेतृत्व में और लगातार तकनीकी और अन्य अनुसंधान और अन्य साक्षी के तहत इसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. हमारी टीम ने महज 24 घंटे के अंदर आरोपियों के पास से चोरी किया हुआ लगभग 1 किलो 300 ग्राम चांदी बरामद किया गया है.

साथ ही 12 ग्राम सोना बरामद किया गया है और 72 हजार 500 नगद कैश बरामद किया गया है.जो पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनकी पहचान नूरुल आलम , साहेब खान ,सुंदर खान ,मोहम्मद तमिल राजा और वकार आलम के रूप में की गई है. ये सभी वांछित अपराधी हैं. इनके ऊपर अलग-अलग राज्यों में हत्या से लेकर चोरी तक कई मुकदमे दर्ज हैं. हमारी टीम उन मुकदमों का भी पता लगाने में जुटी है.

सहरसा में 12 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:पुलिस ने कुख्यात फूलों यादव को दबोचा, पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

सहरसा में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे 12 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,इस कार्रवाई से न सिर्फ पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है, बल्कि जिले के आम लोगों में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।

मामले की जानकारी शनिवार की शाम सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी के निर्देश पर चल रहा विशेष अभियान प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सहरसा पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश हैं कि जिले में फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी को लेकर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान का उद्देश्य जिले में सक्रिय कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी कर अपराध की कमर तोड़ना है। इसी क्रम में पस्तपार थाना कांड संख्या 23/24, भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत नामजद प्राथमिक अभियुक्त फूलों यादव उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी पस्तपार थाना क्षेत्र के जलैया वार्ड नंबर-1 का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पहले से 12 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। गुप्त सूचना पर दमगढ़ी से गिरफ्तारी एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार आरोपी फूलों यादव उर्फ आशीष कुमार दमगढ़ी इलाके में छिपा हुआ है।

सूचना की पुष्टि के बाद फर्स्ट पर थाना और चोर बाजार थाना की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई और दमगढ़ी इलाके से आरोपी को धर दबोचा गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम ने पूरी सतर्कता बरती, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। आरोपी को बिना किसी प्रतिरोध के गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की भूमिका की भी एसडीपीओ ने सराहना की। पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त फूलों यादव उर्फ आशीष कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

उसके खिलाफ सौर बाजार थाना में दो अलग-अलग आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गिरफ्तारी से पहले वह बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उसके आपराधिक नेटवर्क, सहयोगियों और अन्य संलिप्त अपराधियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से जिले में सक्रिय अन्य अपराधियों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी। जिले में अपराधियों पर सख्ती का संदेश एसडीपीओ आलोक कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सहरसा पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

अपराधियों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे भी इसी तरह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेंगे या अपराध के रास्ते पर चलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जाएगा। आम लोगों में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से अपराधियों में डर पैदा होता है और आम नागरिक खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं।

लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी को लोग पुलिस की बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।स्थानीय नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि इसी तरह पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही, तो जिले में अपराध की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। खासकर ग्रामीण इलाकों में सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। आगे भी जारी रहेगा अभियान पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई केवल एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी फरार, वांछित और इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।

इसके लिए पुलिस लगातार गुप्त सूचना तंत्र को मजबूत कर रही है और तकनीकी साक्ष्यों का भी सहारा लिया जा रहा है,फिलहाल, 12 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फूलों यादव उर्फ आशीष कुमार की गिरफ्तारी को सहरसा पुलिस की बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। अब पुलिस की नजर उसके नेटवर्क को तोड़ने और जिले में अपराध की जड़ों पर प्रहार करने पर टिकी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!