सारण के अमनौर में फुटबॉल का महामुकाबला आज

सारण के अमनौर में फुटबॉल का महामुकाबला आज

फाइलेरिया के खिलाफ जंग में डीसीजी बनेगा मजबूत ढाल, जन-आंदोलन का लिया संकल्प

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)

अमनौर हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर यंग एलेवेन बिहार व सारण एलेवेन के बीच फुटबॉल का महामुकाबला
आयोजन समिति के रणधीर कुमार सरपंच ने बताया कि दोपहर दो बजे से प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित होने वाले इस महामुकाबला फुटबॉल मैच के मुख्य अतिथि अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह ‘मंटु’ होंगे । इस राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच की तैयारी जोर-शोर से चल रही है फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ जमा होती है।

फाइलेरिया के खिलाफ जंग में डीसीजी बनेगा मजबूत ढाल, जन-आंदोलन का लिया संकल्प


• फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिला कोर ग्रुप का गठन
• जिला कोर ग्रुप के सदस्यों ने फाइलेरिया मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने का लिया संकल्प
• आगामी 10 फरवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

छपरा। फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के उन्मूलन को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में जिले में एक अहम पहल की गई है। फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला कोर ग्रुप (डीसीजी) का गठन किया गया है, जो समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु बनकर जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा। इस ग्रुप में पंचायत के मुखिया, सरपंच, विकास मित्र, जीविका दीदी, समाजसेवी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जो फाइलेरिया से बचाव, इसके लक्षणों और दवा सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

जिले के रिविलगंज एवं दिघवारा प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर गठित पीएसपी (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म) के सक्रिय सदस्यों को जोड़कर जिला कोर ग्रुप का गठन किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनसीडीओ सह इंचार्ज डीएमओ डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह, जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, रिविलगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, दिघवारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रौशन कुमार, वीडीसीओ सतीश कुमार, पंकज कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीए कृष्णा कुमार सिंह समेत जिला कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद थै।

10 फरवरी से चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत 14 दिनों तक आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी। वहीं, शुरुआती तीन दिनों तक स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन समेत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बूथ लगाकर दवा का सेवन कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य तभी प्राप्त किया जा सकता है जब इसमें समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। जन-जागरूकता और दवा सेवन के प्रति लोगों का भरोसा जीतने में जिला कोर ग्रुप के सदस्य अहम भूमिका निभाएंगे। समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय स्थापित कर यह ग्रुप अभियान को सफल बनाने में निर्णायक योगदान देगा। इस अवसर पर पीएसपी के सक्रिय सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया, जिससे उनमें और अधिक उत्साह देखने को मिला।
फाइलेरिया मुक्त समाज का लिया संकल्प

बैठक के दौरान जिला कोर ग्रुप के सभी सदस्यों ने एक स्वर में फाइलेरिया के खिलाफ जंग को और मजबूत करने, समुदाय में निरंतर जागरूकता फैलाने तथा प्रत्येक व्यक्ति को दवा सेवन के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। सदस्यों ने भरोसा दिलाया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। फाइलेरिया मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में यह पहल जिले के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

फाइलेरिया मुक्त समाज की परिकल्पना होगी साकार:

जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने कहा कि यह अभियान पूरी तरह समुदाय आधारित है, जिसमें जन-भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। दवा सेवन को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करना और लोगों का भरोसा जीतना जिला कोर ग्रुप के सदस्यों की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि जब समाज के अपने लोग ही आगे आकर दवा खाने के लिए प्रेरित करेंगे, तो अभियान की सफलता स्वतः सुनिश्चित होगी। समुदाय आधारित इस पहल से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को नई गति मिलने की उम्मीद है और आने वाले समय में फाइलेरिया मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में यह मॉडल मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!