समतामूलक समाज, सामाजिक न्याय और दबे कुचलों के उत्थान के लिए जीवनपर्यंत प्रयास किया एसडीओ मढ़ौरा निधि राज

समतामूलक समाज, सामाजिक न्याय और दबे कुचलों के उत्थान के लिए जीवनपर्यंत प्रयास किया एसडीओ मढ़ौरा निधि राज

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोहुल्लास के साथ मनाया गया

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

कर्पूरी जयंती पर आयोजित दौर प्रतियोगित में राजगीर के आयुष कुमार व अमनौर स्टूडेंट क्लब के सीमा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की

सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारियो और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)

पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102 वी जयंती शनिवार को अमनौर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर्षोहुल्लास के साथ मनाया गया।जननायक कर्पूरी बिकास सेवा संस्थान के तत्वधान में आयोजित जयंती समारोह में मुख्यअतिथि मढ़ौरा एसडीओ निधि राज एसडीपीओ नरेश पश्वान दैनिकभास्कर के ब्यूरो चीफ अमन कुमार सिंह संस्थापक सचिव उमेश शर्मा पत्रकार उपस्थित हुए।सर्व प्रथम सभी लोगो ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर श्रद्धांजलि दिया।

इस समारोह में आगत अतिथियों ने जननायक के ब्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला।एसडीओ निधि राज ने कहा कर्पूरी जी समतामूलक समाज, सामाजिक न्याय और दबे कुचलों के उत्थान के लिए जीवनपर्यंत प्रयास किया।
एसडीएम नरेश पश्वान ने कहा इनका सम्पूर्ण जीवन सादगी पूर्ण रहा है। सबकी चिंता और दुर्बल-असहाय के लिए विशेष करुणा रखने वाले ब्यक्ति थे।संस्थापक सचिव उमेश शर्मा बरिष्ठ पत्रकार ने कहा कर्पूरी ठाकुर हमेशा गरीबो वंचितों शोषितों एवं सभी वर्ग के लोगो के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे।वे कहते थे जो सरकार बराबरी का समाज नही बना सकती, घर घर में खुशहाली और हर चेहरे पर लाली नही दे सकती उस सरकार को गदी पर बने रहने का कोई अधिकार नही।

कर्पूरी जयंती पर आयोजित दौर प्रतियोगित में राजगीर के आयुष कुमार व अमनौर स्टूडेंट क्लब के सीमा कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की


जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा संस्थान के तत्वधान में जयंती समारोह के मौके पर दौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे कई राज्य व जिला के प्रतिभागी भारी संख्या में पहुँचे हुए थे।महिलाओं के लिए तीन किलोमीटर पुरुष वर्ग के लिए पांच किलोमीटर लक्ष्य रखा गया था।प्रतियोगिता कर्पूरी ठाकुर आदम कद प्रतिमा स्थल से शुरू हुई।

जहाँ मढ़ौरा एसडीओ निधि राज डीएसपी नरेश पश्वान संस्थापक सचिव उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा व भिसिल बजाकर दौर के लिए खिलाड़ियों को रवाना किया।इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।स्टूडेंट क्लब के सचिव कमलजीत कुमार खेल शिक्षक प्रमोद कुमार राजू के नेतृत्व में खिलाड़ी दौड़ लगाई।

इस प्रतियोगिता में पांच किलोमीटर दौर में प्रथम स्थान राजगीर के आयुष कुमार दुतीय स्थान सरेया बसन्त के आकाश कुमार सोनहो के धीरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।वही बालिका वर्ग के तीन किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्टूडेंट क्लब की छात्रा सिमा कुमारी प्राप्त की वही दुतीय स्थान यूपी प्रयाग राज के अनिता कुमारी तृतीय स्थान अमनौर स्टूडेंट क्लब के शिव मालती कुमारी ने प्राप्त किया।

सम्मान समारोह आयोजित कर अधिकारियो और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित


कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की अध्यक्षता अम्बिका राय ने किया।इस मौके पर सर्व प्रथम संस्था के सचिव उमेश शर्मा आयोजक पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार विधार्थी एसडीओ डीएसपी व ब्यूरोचीफ को अंगवस्त्र बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।प्रथम विजेता को केडी पब्लिक स्कूल व बॉम्बे फैशन द्वारा दी गई साइकिल प्रशस्ति पत्र सौप पुरस्कृत किया ।दुतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बूट व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को घड़ी अन्य खिलाड़ियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

पैक्स अध्यक्ष कार्यक्रम के आयोजक बिजय कुमार विधार्थी ने स्वागत भाषण के साथ आये अतिथियों का स्वागत किया।उन्होंने कहा कर्पूरी जी जन के नेता थे।बिहार के विकास में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है।वे कहते थे।सरकार आर्थिक समता एवं सामाजिक समता के बिपरीत कार्य करती हो वह पूंजीवाद की पोषक है।

इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य संयुक्त सचिव सचिन कुमार कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप महासेठ उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा संयुक्त सचिव पृत्वी कुमार प्रभात सिंह नीरज शर्मा आनंद कुमार यादव देवेंद्र शर्मा राजेश ठाकुर बीडीसी बिकाश महतो शिक्षक चंद्रकेत कुमार पप्पू सिंह बिनोद प्रसाद शंकर शर्मा मनन सिंह अभिषेक कुमार सिंह मो नाजिर आलम बिगन ठाकुर चंदन ठाकुर संजय गुप्ता निरसन आलम समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!