सहरसा: 12 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के सहरसा पुलिस द्वारा 12 हजार रुपये के इनामी एवं वांछित कुख्यात अपराधी फुलो यादव उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में कुख्यात एवं फरार, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले के 12 हजार रूपये के इनामी एवं वांछित अपराधी के विरूध, पस्तपार थाना कांड संख्या-23/24 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त जलैया वार्ड एक निवासी फूलो यादव उर्फ आशीष कुमार को पस्तपार थाना एवं सौरबाजार थाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रभावी छापेमारी संचालित कर दमगढ़ी से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त फूलो यादव उर्फ आशीष कुमार का अपराधिक इतिहास भी है। टीम में प्रशिक्षु डीएसपी सह सौरबाजार थानाध्यक्ष खालिद हयात, पुनि प्रभाकर भारती, पस्तपार थानाध्यक्ष विजय पासवान, पुअनि सुजाता रानी, बिट्टु कुमार, दशरथ चौहान सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद पुलिस, सीआरपीएफ की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
बिहार में 2 प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
सीवान जिले में चर्चित लाली यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर एवं सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार

