औरंगाबाद पुलिस, सीआरपीएफ की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
गोबरदाहा पहाड़ी के पास से 44 जिंदा कारतूस, एक आईईडी, 9 वोल्ट की बैटरी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

औरंगाबाद में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से औरंगाबाद पुलिस एवं सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मदनपुर थाना पुलिस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर मदनपुर थाना पुलिस तथा सीआरपीएफ जवानों की ओर से मदनपुर थानाक्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गोबरदाहा पहाड़ी के समीप चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान कुल 44 पीस जिंदा कारतूस, 32 पीस खोखा, 25 मीटर कोडेक्स वायर, 29 पीस कॉमर्शियल डेटोनेटर, एक केन आईईडी डेटोनेटर, दो मीटर तार के साथ एक प्रेशर मैकेनिज्म तथा एक 9 वोल्ट की बैटरी बरामद की गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इन विस्फोटक सामग्रियों का उपयोग किसी बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
सीआरपीएफ को मिली थी खुफिया इनपुट जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवानों को खुफिया इनपुट मिली थी कि गोबरदाहा पहाड़ी के पास नक्सली छिपे हुए हैं तथा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर मदनपुर पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। लेकिन इसके पहले ही नक्सलियों को पुलिस के आने की आहट मिल गई और वे फरार हो गए। ये इलाका नक्सली गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।
सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखे गए नक्सली सामग्री का पता लगाया आईईडी को किया गया नष्ट सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बरामद आईईडी एवं डेटोनेटर को मौके पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या जान-माल के नुकसान की आशंका टल गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी घटना को रोका जा सका है। बरामद आग्नेयास्त्र और विस्फोटक सामग्री के संबंध में मदनपुर थाना कांड संख्या 25/26 दर्ज की गई है।
मामले की विस्तृत जांच जारी है और नक्सल नेटवर्क से जुड़े अन्य तत्वों की पहचान के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि औरंगाबाद पुलिस एवं सीआरपीएफ की लगातार संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है। नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए जिले में आगे भी सघन सर्च और छापामारी अभियान जारी रहेगा। सुरक्षा बलों की इस सफलता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की उम्मीद और मजबूत हुई है।
यह भी पढ़े
बिहार में 2 प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
सीवान जिले में चर्चित लाली यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर एवं सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार

