एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर थानों का वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा (सारण)।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक सारण विनीत कुमार ने सोमवार देर रात्रि एकमा थाना के साथ-साथ रसूलपुर व दाउदपुर थाना का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों थानों में अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, लंबित कांडों की समीक्षा, विधि-व्यवस्था संधारण, फरियादियों के प्रति पुलिस व्यवहार, मलखाना, हाजत एवं साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने दोनों थाना क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की कार्यशैली का जायजा लेते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, नियमित व प्रभावी गश्ती, आमजन की शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित करने तथा नागरिकों के प्रति संवेदनशील, सहयोगात्मक एवं मर्यादित व्यवहार बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन के निर्देश दिए।
एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रसूलपुर थाने के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को थाना परिसर की बाउंड्रीवाल कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थाने पर आने वाली जनता से मर्यादित व्यवहार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एकमा में थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह व रसूलपुर में थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
77 वां गणतंत्र दिवस पर लोगो ने आन बान शान से फहराया तिरंगा
खेल युवाओं को अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ता है – विधायक मंटु सिंह
भारत वर्ष का यह विशाल वटवृक्ष संपूर्ण विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के रूप में प्रसिद्ध
औरंगाबाद पुलिस, सीआरपीएफ की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
बिहार में 2 प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

