आगामी 28 फरवरी को जीरादेई में आएंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रीय समाज सेवी ने सिवान डीएम के प्रति आभार प्रगट किया
डा उदेश्वर कुमार सिंह लाए है झंडे की पाइप ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई , सीवान (बिहार):

गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर के सामने 108 फिट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने के लिए अंतराष्ट्रीय समाजसेवी डा उदेश्वर कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय समाजसेवी नीतीश कुमार सिंह भरथूई गढ़राज ने 2014 में 108 फिट का झंडे का पाइप जीरादेई में लाए थे परंतु पुरातत्व विभाग के नियम के पचड़े में फंसा रहा यह पुनीत कार्य ।
पर सिवान डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के अथक प्रयास से जीरादेई राजेंद्र उद्यान में झंडा लगाने की सहमति बनी जिसे गत 26 जनवरी को डीएम कर कमलों से झंडा फहरने लगा ।राष्ट्रीय समाजसेवी नीतीश कुमार सिंह ने मंगलवार को डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा बताया कि आगामी 28 फरवरी को देशरत्न के पुण्यतिथि पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा अंतराष्ट्रीय समाजसेवी डा उदेश्वर कुमार सिंह का जीरादेई में आगमन होगा ।
।नीतीश ने बताया कि उदेश्वर बाबू के सौजन्य से बजाज कंपनी से बात कर 108 फिट का झंडे का पाइप हमलोग जीरादेई लाए तथा उसी समय राष्ट्रपति एपीजी अब्दुल कलाम साहब से झंडारोहण के लिए निवेदन किया था जिसे स्वीकार भी किए थे परंतु पुरातत्व विभाग के नियम के पचड़े में यह पुनीत कार्य फंस गया ।
उन्होंने बताया कि इस पाइप को लगाने के लिए एक कंपनी को 30 लाख में टेंडर दिया गया था । नीतीश ने बताया कि जीरादेई क्षेत्रवासियों के सपने को सिवान डीएम ने साकार किया इसके लिए उनको कोटिशय बधाई।इस मौके पर देशरत्न के पैतृक संपत्ति के प्रबंधक रामेश्वर सिंह,प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ,शानू कुमार ,गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
77 वां गणतंत्र दिवस पर लोगो ने आन बान शान से फहराया तिरंगा
खेल युवाओं को अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण से जोड़ता है – विधायक मंटु सिंह
भारत वर्ष का यह विशाल वटवृक्ष संपूर्ण विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के रूप में प्रसिद्ध
औरंगाबाद पुलिस, सीआरपीएफ की नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन
बिहार में 2 प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

