
गाजे-बाजे के साथ माता सरस्वती का भव्य विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सीवान जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत बगौरा गांव में सोमवार को पूरे विधि-विधान एवं गाजे-बाजे के साथ माता सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन को लेकर गांव में सुबह से ही उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना रहा। पूजा पंडालों में अंतिम आरती के बाद भक्तों ने नम आंखों से मां विद्या की देवी को विदाई दी।

सोमवार को जैसे ही विसर्जन यात्रा निकली, ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भक्ति गीतों से पूरा गांव गूंज उठा। युवक-युवतियां, बच्चे और बुजुर्ग सभी श्रद्धालु मां सरस्वती की जयकारे लगाते हुए झूमते-नाचते नजर आए। श्रद्धालुओं ने मां से ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा तथा अगले वर्ष फिर आगमन की कामना की। विसर्जन जुलूस शिवमोड़, पुरानी बाजार, न्यू मार्केट, गढ़ के पूरब, मांगलशाही तथा उदयनी मार्गो से होते हुए निर्धारित तालाब व जलाशय तक पहुंचा, जहां मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
विसर्जन के दौरान शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समिति सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशाशन भी तैनाती रही, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए, वहीं बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की जाती है और विसर्जन के दिन पूरे गांव में उत्सव का माहौल रहता है।

