बिहार के पटना में DSP को कुचलने की कोशिश?

बिहार के पटना में DSP को कुचलने की कोशिश?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के पटना में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार बालू लदे एक ट्रक ने पहले बाइक सवार युवक को कुचल दिया. फिर भागने के दौरान दानापुर SDPO-2 की सरकारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में DSP अमरेंद्र कुमार झा बाल-बाल बच गए. हादसा बिहटा थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बालू से लदा ट्रक रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार में आ रहा था. अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सामने जा रहे बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

युवक को कुचलने के बाद, DSP की गाड़ी में मारी टक्कर

युवक को कुचलने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने लगा. इसी दौरान दानापुर अनुमंडल के डीएसपी अमरेंद्र कुमार झा अपनी सरकारी गाड़ी से बिहटा की ओर आ रहे थे. सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक को देखकर सरकारी वाहन चालक ने बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने भागने के चक्कर में सीधे सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि डीएसपी सुरक्षित हैं.

ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक ने जानबूझकर रास्ता साफ करने के लिए सरकारी वाहन को टक्कर मारी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई. सूचना मिलते ही बिहटा समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया.

घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ट्रक कहां से बालू लेकर आ रहा था और क्या उसके पास वैलिड पेपर मौजूद थे. प्रारंभिक जांच में अवैध बालू ढुलाई की आशंका जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!