मोंटी कार्लो और लायंस क्लब ने संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

मोंटी कार्लो अहमदाबाद और लायंस क्लब छपरा टाउन के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत छपरा शहर के थाना चौक पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सभी दोपहिया वाहन चालकों को हेमलेट लगाने हेतु और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु आग्रह किया गया।
प्रोजेक्ट मैनेजर मोनू कुमार सिंह ने बताया की भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, देश भर में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक 37वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्देश दिया गया है। सड़क सुरक्षा हमारे देश में एक प्रमुख चिंता का विषय बनी हुई है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, NHAI के साथ मिलकर, राज्य सरकारों, उद्योगों (सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र), गैर-सरकारी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, आपातकालीन सेवा पेशेवरों और अन्य हितधारकों को राजमार्गों, परियोजना गलियारों और कार्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में सक्रिय नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
लायंस क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लायन अभिषेक किशोर ने कहा कि आज के जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य देर सही, सुरक्षा पूरी “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया।
सुरक्षा सहायक प्रबंधक निरंजन कुमार ने बताया कि आज के दौर में सड़क परिवहन दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। परिवहन में हुई प्रगति ने दूरियों को कम तौ किया है. लेकिन साथ ही मानव जीवन के लिए जोखिम भी बढ़ा दिया है। हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। अकेले भारत में ही सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्रतिवर्ष 15 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा देते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, जो अक्सर लापरवाही या सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती है।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, हम अपने सभी परियोजना स्थलों पर 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ मनाते हैं, जिसमें राजमार्ग कार्य क्षेत्रों, यातायात प्रबंधन और कार्यबल जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया है।
हमारे सामूहिक प्रयासों से, हम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम करने के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
इस मौके पर मोंटी कार्लो अहमदाबाद के सदस्य फैज खान, विकास श्रीवास्तव, सुजीत गोस्वामी, विकास सिंह, उपेंद्र कुमार, तुषार पराशर, मिथलेश कुमार, लायंस क्लब के सदस्य अमित सिंह, कुंवर जायसवाल, अली अहमद, विकास गुप्ता, लियो सदस्य उज्ज्वल मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, मो सलमान, विभूति श्रीवास्तव,
कार्यक्रम की जानकारी मनीष कुमार मनी ने दिया।
यह भी पढ़े
जब रंग, मोती और मुस्कान बन गए आत्मसम्मान की आवाज़
अमनौर में फरार अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती, अपहरण व शादी के मामले में हुई कार्रवाई
पुराना जर्जर भवन इतिहास बना, नए एसएनसीयू में संवर रही नवजातों की सांसें
पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ई-ऑफिस का दिया गया प्रशिक्षण
औरंगाबाद जीटी रोड पर हादसा: महिला दरोगा की ट्रक से कुचलकर मौत, सिपाही घायल

