महिला ने अपनी मासूम बेटी के साथ जहर खाया,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पारिवारिक विवाद ने एक मां और उसकी मासूम बेटी की जान ले ली. पति की बेवफाई और मानसिक प्रताड़ना से टूट चुकी महिला ने अपनी छह साल की बच्ची के साथ जहर खा लिया. इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है. मृतका की पहचान 27 वर्षीय मालो देवी के रूप में हुई है. उसकी बेटी का नाम प्रिया कुमारी था. प्रिया की उम्र सिर्फ छह साल थी. मालो देवी मूल रूप से बिहार थाना क्षेत्र के पतुआना गांव की रहने वाली थी.
2016 में हुई थी मालो और पिंटू की शादी
परिजनों के मुताबिक मालो देवी की शादी साल 2016 में रामपुर गांव निवासी पिंटू कुमार से हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ते में दरार आ गई. आरोप है कि पिंटू कुमार का अपनी ही साली से प्रेम हो गया. इस रिश्ते ने पूरे परिवार को झकझोर दिया.
2018 में पिंटू ने की साली से शादी
बताया जाता है कि साल 2018 में पिंटू कुमार ने साली से दूसरी शादी भी कर ली. इससे मालो देवी पूरी तरह टूट गई. उसने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
पिंटू के जेल से आने के बाद मालो ने उठाया खौफनाक कदम
करीब दो महीने बाद जब पिंटू कुमार जेल से बाहर आया, तो हालात और बिगड़ गए. परिजनों का आरोप है कि पति ने मालो देवी पर लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया. उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी तनाव और अवसाद में मालो देवी चली गई. उसके बाद महिला ने खौफनाक कदम उठाया. उसने दूध में जहर मिलाया. पहले वही दूध अपनी बेटी को पिला दिया. इसके बाद खुद भी जहर खा लिया. कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ गई.
इलाज के दौरान मां-बेटी की हुई मौत
घटना की जानकारी तब मिली, जब महिला के भाई ने रहुई बाजार में एक परिचित को बेहोशी की हालत में देखा. फोन पर सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. मां-बेटी को तुरंत मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ लाया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को विम्स पावापुरी रेफर किया गया. इलाज के दौरान मां और बेटी दोनों की मौत हो गई.
मृतका के पिता ने बिहार थाना में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि बेटी को जान से मारने की धमकी दी जाती थी और जबरदस्ती जहर पिलाया गया. रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

