
बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार)।
सीवान जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत बगौरा गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक सराहनीय पहल की जा रही है। बगौरा निवासी एवं छपरा शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर सुधांशु शेखर के नेतृत्व में 1 फरवरी, रविवार को बगौरा गढ़ के दक्षिण प्रद्युम्न मिश्र जी के दरवाजे पर एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर लायन्स क्लब ऑफ छपरा द्वारा आयोजित 4th Mega Health Checkup Camp के तहत लगाया जा रहा है।
इस शिविर में छपरा शहर के प्रसिद्ध एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा वितरण तथा निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में नेत्र रोग, हड्डी रोग, हृदय रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, नाक-कान-गला, मेडिसिन, सर्जरी एवं होम्योपैथी सहित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं।
स्थान: प्रद्युम्न मिश्र का मकान, (गढ़ से दक्षिण), बगौरा।

