नवादा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार व्यक्ति गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के नवादा पुलिस ने एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।बुंदेलखंड थाना प्रभारी धनवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें, मास्टर चाबियां और स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन मोटरसाइकिलें, एक पीतल की मास्टर चाबी, दो अन्य मास्टर चाबियां, एक लोहे का पेचकस और दो स्मार्टफोन जब्त किए गए हैं। यह गिरोह मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद आतिफ अली उर्फ गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद गुलाम शबीर दोनों अकबर हुसैन उर्फ राजू के पुत्र हैं, मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद इरशाद और जुनैद अख्तर उर्फ अमन पुत्र मोहम्मद जुबैर के रूप में की गई है।
सभी अभियुक्तों को नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र स्थित मोगलाखार से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बुंदेलखंड थाना में कांड संख्या 8/26, दिनांक 28/01/26 को धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तारी की जानकारी 7:00 बजे दी गई
यह भी पढ़े
धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी]

