श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सीवान के सिसवन प्रखंड के नवादा मठ पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया. यह यज्ञ 7 दिवसीय था जिसका समापन कल होगा.आयोजन 25 जनवरी से शुरू हुआ है और 31 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
साहेब बाबा धाम के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और लोग बुरे कर्मों को छोड़कर सत्य मार्ग पर चलने लगते हैं।
महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर पर भागवत कथा सुनें और अपने जीवन को पवित्र बनाएं। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े
देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण
एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

