कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार

कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

कैमर बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में कैमूर जिले के भभुआ से एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां भूमि संरक्षण सह परियोजना क्रियान्वयन इकाई में तैनात सहायक निदेशक रविशंकर राम और अभियंत्रण विशेषज्ञ अंजनी कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है,यह कार्रवाई अधौरा थाना क्षेत्र निवासी राजेश्वर सिंह के पुत्र अरविंद कुमार और रघुनाथ सिंह के पुत्र उमेश कुमार की लिखित शिकायत के आधार पर की गई।

 

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC–PMKSY 2.0) के तहत किए गए कार्य के बकाया भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है निगरानी जांच में सामने आया कि कुल एक लाख रुपये के भुगतान में से 30 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे गए थे। इसमें से 10 हजार रुपये पहले ही अभियंत्रण विशेषज्ञ अंजनी कुमार द्वारा ले लिए गए थे, जबकि शेष 20 हजार रुपये की मांग वर्तमान में की जा रही थी।

 

इसी दौरान विशेष निगरानी इकाई की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।इसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने रविशंकर राम (सहायक निदेशक) और अंजनी कुमार (अभियंत्रण विशेषज्ञ), भूमि संरक्षण सह परियोजना क्रियान्वयन इकाई, भभुआ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिवादी ने बताया कि रिश्वत नहीं देने पर बकाया भुगतान रोकने की धमकी दी जा रही थी। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें कल निगरानी विशेष न्यायालय, पटना में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े

एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन, शातिर समेत छह गिरफ्तार

नवादा  पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार व्‍यक्ति गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त 

धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी] 

बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर

धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी] 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!