एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

औरंगाबाद जिला के दाउदनगर में एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खातों से अवैध रूप से पैसा निकासी करने वाले एक गिरोह का दाउदनगर पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के पादुमचक महाराजगंज निवासी प्रमोद कुमार साव और उतरावन निवासी शनि कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के कुल 86 एटीएम कार्ड, 25 हजार 500 रुपये नकद तथा एक बाइक जब्त की है। गुरुवार को थानाध्यक्ष विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भखरुआं मोड़ के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम के समीप कुछ लोगों द्वारा एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर पैसा निकासी करने वाले दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़कर रखा गया है।सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाई।
तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों और बाइक की डिक्की से कुल 86 एटीएम कार्ड बरामद किए गए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।दाउदनगर थाना कांड संख्या 100/26 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज की गई है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शनि कुमार पूर्व में आरा भोजपुर नगर थाना कांड संख्या 107/19 में जेल जा चुका है।
इसके अलावा उसकी संलिप्तता दाउदनगर थाना कांड संख्या 402/25 और 485/25 में भी रही है। वहीं, प्रमोद कुमार साव गया जिला के विष्णुपद थाना कांड संख्या 221/23 में जेल जा चुका है तथा उसकी संलिप्तता भी दाउदनगर थाना कांड संख्या 402/25 और 485/25 में पाई गई है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विकास कुमार के साथ सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद मिश्रा, अभिषेक कुमार, सुदीश कुमार, सिपाही संजय कुमार खरवाल और निक्की कुमारी शामिल रहे। प्रेस वार्ता में सब इंस्पेक्टर विक्की कुमार भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन, शातिर समेत छह गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार व्यक्ति गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी]
बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी]

