पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन, शातिर समेत छह गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बक्सर जिला के डुमरांव थाने में डीएसपी पोलस्त कुमार ने बताया कि खिरिया ब्रह्म बाबा के समीप हुए चोरी मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। आरोपियों में दो शातिर अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहे हैं।
डुमरांव थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते डीएसपी पोलस्त कुमार डुमरांव/बक्सर,स्थानीय शहर के खिरिया ब्रह्म बाबा के समीप हुए चोरी मामले का पुलिस की टीम ने उद्भेदन किया है। जिसमें दो शातिरों सहित छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,जिनके पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
गुरुवार को स्थानीय थाने में डीएसपी पोलस्त कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिसंबर को डुमरांव के खिरिया ब्रह्म बाबा के समीप रहने वाले विनोद मिश्रा के घर इस गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के साथ छह सदस्यीय टीम गठित की गई। इस कांड के तफ्तीश के बाद छठिया पोखरा निवासी राजेश डोम के पुत्र भूलन डोम और भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटकी ससरॉव निवासी भिखारी डोम के पुत्र लालबाबू डोम की गिरफ्तारी की।
जिनके निशानदेही पर डुमरांव के जवाहर मंदिर मोहल्ले का रहने वाला प्रिंस कुमार, चतुरशालगंज के उमेश चौधरी की गिरफ्तारी की। जब इन लोगों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि चौक रोड निवासी यशपाल सिंह के पुत्र ध्रुप कुमार और बंधन पटवा मोहल्ले के रहने वाले अशोक सोनार के पुत्र राजकुमार सोनार ने सोने-चांदी के आभूषणों को खपाया है। पुलिस कागजी कार्रवाई के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया। दोनों शातिरों के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मामले: डीएसपी ने बताया कि भूलन डोम और लालबाबू डोम के खिलाफ पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
उन्होंने बताया कि भूलन डोम के खिलाफ बक्सर मुफस्सिल थाना, बक्सर रेल थाना, नया भोजपुर, डुमरांव और नावानगर थाने में आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं लालबाबू के खिलाफ नया भोजपुर, डुमरांव, बक्सर मुफस्सिल थाना, बक्सर रेल थाना सहित कई अन्य थानों में भी मामले दर्ज किए गए है।
चोरी के आभूषणों की हुई बरामदगी: इन आरोपितों के घरों व दुकानों से चोरी के सोने व चांदी के आभूषणों को बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि बरामद सामानों में पांच चांदी का सिक्का, एक जोड़ा चांदी का पायल, सोने के नाक छूछी सहित कई अन्य सामान शामिल है। इस टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, रविशंकर पांडेय, विपिन कुमार सहित डीआईयू कई टीम शामिल है।
यह भी पढ़े
धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी]

