कोटवा थाना पुलिस ने अपहृत तीन युवकों को किया बरामद

कोटवा थाना पुलिस ने अपहृत तीन युवकों को किया बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

मोतिहारी जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन युवकों के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली। बुधवार की रात लगभग 11.30 बजे सूचना मिली कि तिरहुत मेन कैनाल के 95 पुल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तीन युवकों का अपहरण कर लिया गया है और अपहर्ता तेज गति से वाहन लेकर फरार हो गए हैं।

 

सूचना मिलते ही कोटवा थाना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के साथ-साथ मैनुअल कार्रवाई भी की। इसी क्रम में पिपरा थाना के खैरी बाजार स्थित मिडिल स्कूल के समीप घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कॉर्पियो को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अपहरण कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पिपरा थाना के खैरी जमुनिया के खेरू साह के पुत्र मंजेश कुमार तथा प्रेमचंद यादव के पुत्र तेजस्वी राज के रूप में की गई है। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि अपहृत किए गए तीनों युवक पिपराकोठी थाना के सभी बथना निवासी पवन कुमार, पिता राजकिशोर पटेल, आशुतोष कुमार शर्मा तथा राजन कुमार, पिता अच्छेलाल पासवान को महज दो घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया।

 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया की दोनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। मामले की सघन जांच की जा रही है

 

यह भी पढ़े

देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण

₹25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अरेस्ट:खगड़िया पुलिस और STF पटना की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी

कैमूर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: 20 हजार रुपये घूस लेते सहायक निदेशक और अभियंत्रण विशेषज्ञ गिरफ्तार

एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन, शातिर समेत छह गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!