समारोहपूर्वक मनायी गयी समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड क्षेत्र के भिठ्ठी गांव स्थित तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के संस्थापक सचिव एवं समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि के अवसर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा ने भिट्ठी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय खोल कर मानवता की बड़ी सेवा की । समाज हरदम उन्हें याद रखेगा ।
नौजवान इंकलाबी सभा के युवा नेता प्रिंस पासवान ने कहा कि रामाशीष प्रसाद वर्मा सामाजिक न्याय के योद्धा थे । बरहोगाकोठी के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा निर्विरोध मुखिया चुने जाते थे ।
उनका काम आज के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है । समारोह की अध्यक्षता भिट्ठी की मुखिया श्रीमती नूतन वर्मा ने की । इस अवसर पर रामाशीष प्रसाद वर्मा फाउंडेशन की तरफ से स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा के प्रपौत्र विवेक वर्मा उर्फ हनी वर्मा ने कंबल वितरण और कलम – कॉपी का वितरण किया।

समारोह में आलोक वर्मा , राजकिशोर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदेश्वर भगत , सुभाष राय , केशव ज्ञान वाटिका के प्राचार्य संजय तिवारी , अभिषेक वर्मा अधिवक्ता , यशवंत सिंह , नवलखी राम , शिक्षक मानवेंद्र मुकुल , कमलेश कुशवाहा , धर्मनाथ माँझी, सिकंदर कुमार गुप्ता , अर्जुन गुप्त , श्रीमती अर्चना राय , तारा कुमारी , बासमती देवी , अबरार राजा , रंजीत कुमार , जमशेद आलम , इरफान , पप्पू कुमार , उमा सिंह सहित कई छात्र – छात्राओं ने अपने विचार रखे ।
इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों , तपी प्रसाद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज , रामाशीष वर्मा बालिका उच्च
विद्यालय , राजकिशोर मध्य विद्यालय , केशव ज्ञान वाटिका सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र – छात्राओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कुमार विजेता ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
यह भी पढ़े
शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि
पश्चिम चंपारण के मैनाटाड़ प्रखंड में तीन दिनों में 200 से अधिक कौओं की रहस्यमय मौत से दहशत फैल गई है
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन
लियो क्लब ऑफ छपरा टाउन ने रक्तदान शिविर का किया बृहद आयोजन
देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण

