नीतीश ने डीएम से सीओ और कर्मचारी का किया शिकायत
डीएम ने एडीएम को दिया जांच का आदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के राष्ट्रीय समाजसेवी नीतीश कुमार सिंह ने गत गुरुवार को सिवान के जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय को आवेदन देकर भगवान पुर प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी का शिकायत किया है ।उन्होंने आवेदन में लिखा है कि
मैं नितेश कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह ग्राम भरथूई गढ़ थाना +पोस्ट – जीरादेई जिला सिवान का राष्ट्रीय समाजसेवी हूं। ज्ञात हुआ आंचल भगवानपुरहाट मौजा बड़का गांव में खाता संख्या 437 सर्वे 1565 रकबा 5 कट्ठा 2धुर गैरमजरूया परती कदीम भूमि है। जो कि बिहार सरकार में निहित है।
उक्त भूमि के रकबा 13 धुर बंदोबस्ती हेतु पूर्व के अंचल अधिकारी रणधीर कुमार प्रसाद के द्वारा अभियान बसेड़ा अभिलेख के संख्या 11.22.23 देवकाली देवी के नाम से सृजित कर उपसमरहर्ता भूमि सुधार महाराजगंज को अग्रसारित है। जो विचाराधीन है। इस दौरान वर्तमान अंचलाधिकारी धीरज कुमार पांडे, राजस्व अधिकारी कुमारी निवेदिता त्रिपाठी एवं राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार के साथ मिली भगत कर निराधार जमाबंदी संख्या 248 वशिष्ठ राय के नाम से पैसा लेकर कायम कर दी गई है। जहां देवकाली देवी का मकान वर्षों से बना है।
नीतीश ने आवेदन में वर्णित किए है कि उपरोक्त व्यक्ति का कृत्य भ्रष्टाचार एवं कदाचार का जीता जागता उदाहरण एवं दंडनीय है। उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय ने एडीएम सिवान को जांच का आदेश दिए है ।
यह भी पढ़े
शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि
पश्चिम चंपारण के मैनाटाड़ प्रखंड में तीन दिनों में 200 से अधिक कौओं की रहस्यमय मौत से दहशत फैल गई है
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन
लियो क्लब ऑफ छपरा टाउन ने रक्तदान शिविर का किया बृहद आयोजन
देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण

