पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के सिधवल पंचायत में गुरुवार की दोपहर जिला पशुपालन पदाधिकारी सिवान के सौजन्य से प्रभारी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ दिनेश दिनकर की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय दो के तहत पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया !
इस शिविर के दौरान लगभग 150 पशुओं का बांझपन संबंधित बीमारी का निशुल्क इलाज किया गया! साथ ही शिविर में आए हुए सभी पशुपालकों को रखरखाव, क्रीमी नाशक दवा, टीकाकरण ,मिनरल मिक्सर एवं हरा चारा की उपयोगिता समेत आदि की विस्तृत जानकारी दी गई!
पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्तर पर विभाग द्वारा सभी अस्पताल के लाभुक पंचायत में पशु बांझपन शह पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का इलाज किया जा रहा है इस शिविर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हसनपूरा डॉ वरुण, हुसैनगंज प्रखंड के MVU के डॉक्टर डॉ विजय बहादुर निषाद, दीपक कुमार, विकास कुमार, बलिंदर यादव, शशिकांत तिवारी समेत अस्पताल के टीम उपस्थित थे
यह भी पढ़े
शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि
पश्चिम चंपारण के मैनाटाड़ प्रखंड में तीन दिनों में 200 से अधिक कौओं की रहस्यमय मौत से दहशत फैल गई है
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन
लियो क्लब ऑफ छपरा टाउन ने रक्तदान शिविर का किया बृहद आयोजन
देर रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा गांधी चौक में पैदल गश्ती एवं ATM सुरक्षा का औचक निरीक्षण

