भक्ति जागरण में रातभर भक्ति गीतों पर खूब थिरके श्रोता
श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर मठ पर आयोजित नागा बाबा महोत्सव के तत्वावधान में भक्ति जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें लोक गायकों गौरव ठाकुर, रुपाली राज,कल्पना मंडल आदि के भक्ति गीतों, भावनृत्यों, भजनों, देवीगीतों आदि पर श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों और आयोजन समिति सदस्यों ने लोकगायकों और वादकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया.
इस मौके पर लोक गायकों ने देवी गीत, भक्ति गीत, देशभक्ति गीत, फगुआ, पूरबी,भजन,गजल आदि से श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरीं व श्रद्धालुओं श्रोताओं को थिरकने व नाचने पर विवश कर दिया. लोकगायिका रुपाली राज ने अपनी गायिकी की शुरुआत इस गणेश वंदना-‘ मेरे घर में पधारो गजानन जी,’ ‘मईया तहरा आवे के परी’ आदि से किया.उसके बाद उन्होंने ‘नीमिया के डारी मईया लगावेली झूलवाआ’ गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वहीं लोकगायक गौरव ठाकुर ने ‘नागा बाबा राउर महिमा जाने संसार हो, राउरा खातिर इ कुछू नईखे अपना ई बेटा के उद्धार हो’. फिर देवी जागरण लोकगायिकी में तब्दील हो गया। इस मौके पर लोकगायक गौरव ठाकुर ने ‘कईसे पीसब हरदिया ऐ ननदी, कमर में उठल बा दरदिया ऐ ननदी’ गाकर महफिल को तरोताज़ा कर दिया। लोकगायिका कल्पना मंडल ने होली की कई विधाओं फाग गीत गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।
कलाकार शंभू बाबा और टनटन बाबा आदि ने श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया।इस मौके पर विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू नेता नागेंद्र सिंह,जिला पार्षद डॉ विनोद सिंह,पैक्स अध्यक्ष संतोष यादव, रामाज्ञा प्रसाद सिंह, लालबाबू सिंह,अभिषेक सिंह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, वीरेश सिंह पटेल, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, पृथ्वी नाथ सिंह,सत्यनारायण साह, अनिकेत गुप्ता, विशाल कुमार, सुनील कुमार, रीतेश कुमार,विनोद कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई विकसित भारत-जी रामजी पर व्यापक चर्चा
बिहार में फरवरी महीने में रविवार को भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे
क्या हमारे समाज को गांधी की आवश्यकता है?
वैश्विक तनाव के बीच गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता
पटना हॉस्टल कांड में CID ने SIT की जांच पर सवाल उठाए हैं,क्यों?

