मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प
श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान (बिहार):

सीवान,बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के गिरिधरपुर में नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को गिरिधरपुर बजरंग मोड़ स्थित मंदिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धर्म ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर आचार्य पं रितु रंजन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर महायज्ञ का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर मुख्य यज्ञमान की भूमिका विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री परमेश्वर कुशवाहा ने निभायी। इस मौके पर गणपत गुप्ता, उपेंद्र भारती, प्रभुनाथ गिरि, रूपनाथ गिरि, राजेंद्र गिरि, सत्यदेव प्रसाद, राजू प्रसाद, सरपंच पति त्रिभुवन राम,
होशियार सिंह, पंचानंद सिंह, जोगिंदर सिंह, कृष्णा महतो, निहाल कुमार,रिशु कुमार, चुनमुन कुमार, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार,अमन कुमार ,बजरंग दल जिला संयोजक रंजन सिंह, समाजसेवी श्याम भाई रजनीश जी, सोनू जी, सोनू राज, प्रदीप जी, मेरे भाजपा महामंत्री मंटू सिंह आदि उपस्थित थे। परमेश्वर कुशवाहा ने बताया कि इस मारुति नंदन महायज्ञ का शुभारंभ दो अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगा, जबकि इसकी पूर्णाहुति 10 अप्रैल को होगी।
यह भी पढ़े
भक्ति जागरण में रातभर भक्ति गीतों पर खूब थिरके श्रोता
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में हुई विकसित भारत-जी रामजी पर व्यापक चर्चा
बिहार में फरवरी महीने में रविवार को भी निबंधन कार्यालय खुले रहेंगे
क्या हमारे समाज को गांधी की आवश्यकता है?
वैश्विक तनाव के बीच गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगिकता
पटना हॉस्टल कांड में CID ने SIT की जांच पर सवाल उठाए हैं,क्यों?

