सीवान पुलिस ने 40 चोरी के मोबाइल किए बरामद:’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत मालिकों को सौंपे गए फोन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुए 40 मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया, जहां संबंधित लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन सौंपे गए।
इस अवसर पर एसपी पूरन कुमार झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले दो महीनों के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोबाइल चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस एवं जिला स्तर की विशेष टीमों का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर लगातार कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 40 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। अनुमानित कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपए एसपी ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपए है।
मोबाइल बरामद होने के बाद उनके वास्तविक मालिकों की पहचान कर उन्हें आज औपचारिक रूप से सौंपा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आमजन के बीच विश्वास बहाल करने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस दौरान डॉ. शैलेश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि करीब दो माह पूर्व लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र में उनके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल चोरी कर ली गई थी।
काफी प्रयास के बावजूद मोबाइल नहीं मिल रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और मेहनत के कारण उनका मोबाइल आज उन्हें वापस मिल गया। उन्होंने इसके लिए सीवान पुलिस और पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा का आभार व्यक्त किया। ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा एसपी पूरन कुमार झा ने कहा कि मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि उनके मोबाइल चोरी हो जाएं तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई कर मोबाइल बरामद किया जा सके।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने को लेकर हुआ निरीक्षण
Parle-G फैक्ट्री बंद : एक युग का अंत, जानिए पूरी कहानी
सारण डीएम एवं एसएसपी ने माइनिंग टास्क फोर्स का किया समीक्षा बैठक
एसएसपी सारण ने सभी एसडीपीओ के साथ थानों की समीक्षा बैठक की दिए अहम निर्देश”
मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार
पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद
स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह
मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

