गोपालगंज डीएम ने  जनता दरबार का आयोजन कर  आमजनों की समस्याओं  को सुनी

गोपालगंज डीएम ने  जनता दरबार का आयोजन कर  आमजनों की समस्याओं  को सुनी

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

गोपालगंज  जिला पदाधिकारी के प्रतीकोष्ठ में जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम नागरिकों की समस्याओं को सुनना तथा उनका त्वरित एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना रहा।

जनता दरबार में जिले के अलग-अलग प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं जिला पदाधिकारी के समक्ष रखीं। सदानंद महतो, प्रखंड सिधवलिया, ग्राम बिशनपुरा द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में लखीचंद सह, प्रखंड बैकुंठपुर, ग्राम खुरमपुर द्वारा भी भूमि विवाद का मामला रखा गया। इसके अतिरिक्त अजीज मियां, प्रखंड भोरे द्वारा इंद्रा आवास से संबंधित समस्या जिला पदाधिकारी के समक्ष रखी गई। वहीं अलाउद्दीन मियां, उम्र 38 वर्ष, ग्राम रामपुर माधो, प्रखंड कुचायकोट द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिया गया।

जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा ने जनता दरबार में उपस्थित सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित पदाधिकारियों को मामलों की जांच कर नियमानुसार शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार जिला प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से लोगों को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री गौरव कुमार एवं अपर समाहर्ता श्री राजेश्वरी पाण्डेय भी उपस्थित रहे। दोनों पदाधिकारियों ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की बात कही।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भूमि विवाद एवं आवास से संबंधित मामलों का समयबद्ध एवं निष्पक्ष निपटारा प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अंचल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें, ताकि आमजनों को न्याय मिल सके।

 

यह भी पढ़े

*इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा–2026 को लेकर शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय बैठक*

रघुनाथपुर : सड़क पर बहते नाले की सफाई कराने को लेकर हुआ निरीक्षण

Parle-G फैक्ट्री बंद : एक युग का अंत, जानिए पूरी कहानी 

सारण डीएम एवं एसएसपी ने   माइनिंग टास्क फोर्स का किया  समीक्षा बैठक

एसएसपी सारण ने सभी एसडीपीओ के साथ थानों की समीक्षा बैठक की  दिए अहम निर्देश”

मुजफ्फरपुर में समस्तीपुर के 3 वांटेड गिरफ्तार

पांच दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद और आभार यात्रा के दौरान मांगा लोगों का आशीर्वाद

स्कूल में आयोजित हुआ स्पोर्ट्स बाल मेला, बच्चों में दिखा उत्साह

मारुतिनंदन महायज्ञ को हुआ धर्म ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!