पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार) :

सारण जिला के मशरक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार ट्विनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रमीय एवं अनुभवात्मक सीख को साझा करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रार्थना सभा से हुई,
जिसमें केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अत्यंत अनुशासित एवं प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कक्षा नौवीं की छात्राओं द्वारा विज्ञान विषय से संबंधित रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सराहा। विद्यालय के शिक्षक राहुल कुमार द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम में आगंतुक शिक्षक पूजा कुमारी एवं प्रवीण कुमार ने अपने अनुभव साझा किए।
साथ ही नव्या पाण्डेय (श्री अवध उच्च विद्यालय, चैनपुर) तथा सिमरन कुमारी (जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, मशरक) ने भी अपने शैक्षणिक अनुभवों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।प्रार्थना सभा का समापन विद्यालय की प्राचार्य रंजना झा के प्रेरणादायी आशीर्वचनों से हुआ। इसके उपरांत सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं—भाषा प्रयोगशाला, भौतिकी, जीव विज्ञान, रसायन एवं संगणक प्रयोगशाला—का भ्रमण किया।
तत्पश्चात सभी आगंतुक विद्यार्थी केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ कक्षाओं में सम्मिलित हुए और शिक्षण गतिविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।कार्यक्रम के अंतिम कालांश में प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा विद्यार्थियों के अनुभव लिए। विद्यालय के शिक्षक रजत कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी, ज्ञानवर्धक एवं अनुभवसमृद्ध रहा, जिससे आपसी सहयोग एवं सीखने की भावना को सुदृढ़ बल मिला। अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण के साथ विदा किया गया।
अंचल कार्यालय परिसर में जनता दरबार आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार) :
मशरक अंचल कार्यालय परिसर में भूमि से संबंधित जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर सीओ सुमंत कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान मौजूद रहें। जनता दरबार के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े कुल 15 मामलों पर सुनवाई की गयी। कुछ मामलों में मामलों का आपसी सहमति के आधार से ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। वहीं कुछ में विपक्षी पार्टी को फिर से उपस्थित होने का नोटिस निर्गत किया गया।उन्होंने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य भूमि विवादों का समयबद्ध एवं शांतिपूर्ण समाधान करना है, ताकि छोटे-छोटे विवाद आगे चलकर बड़े विवाद का रूप न लें।
यह भी पढ़े
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा
सीवान पुलिस ने 40 चोरी के मोबाइल किए बरामद:’ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत मालिकों को सौंपे गए फोन
गोपालगंज डीएम ने जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुनी
कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पानापुर थानाध्यक्ष निलंबित

