सेवानिवृत्ति के क्षण शब्दों से अधिक भावनाएं होती है मुखर : रामाशंकर बैठा  

सेवानिवृत्ति के क्षण शब्दों से अधिक भावनाएं होती है मुखर : रामाशंकर बैठा

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के जीरादेई  प्रखंड क्षेत्र के उ.म.वि. गोंठी कन्या में 34,500 कोटि के वरिष्ठ शिक्षक भरत शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उ.म.वि. बढ़ेया के प्रधानाध्यापक सह मुख्य अतिथि रामाशंकर बैठा ने शिक्षक के व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक ऐसा कश्मकश पड़ाव है, जहां शब्दों से अधिक भावनाएं मुखर होती है। यूं कहे तो सेवानिवृत्ति आंतरिक भावनाओं के संघर्ष का हस्ताक्षर है।

 

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव ने उनकी सेवा, योगदान, समर्पण और विद्यालय को नई ऊंचाइयां तक ले जाने के लिए याद किया। सेवानिवृत शिक्षक को सम्मानपूर्वक उपहार व स्मृति चिह्न भेंट कर साथ बिताई गई सुखद पल व अनुभवों को साझा किया गया। मौके पर स्कूली शिक्षकों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना की।

 

 

उल्लेखनीय है कि भरत शर्मा ने फरवरी 2012 में मध्य विद्यालय संजलपुर में 34,500 कोटि के शिक्षक के रूप में जॉइन किया था। तत्पश्चात् स्नातक ग्रेड में पदस्थापन के फलस्वरुप इन्होंने जून 2024 में उ.म.वि. गोंठी कन्या में कार्यभार संभाला। उन्होंने 13 वर्ष 10 माह तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं प्रदान की। मौके पर अभिमन्यु शर्मा, विजय चौधरी, प्रेमचंद राम, सत्येंद्र यादव, आशिया परवीन, रितेश कुमार यादव, धनंजय कुमार, अनीता देवी, रीना देवी, गीता देवी, चिंता देवी, शांति देवी, पारस गर्ग व मनीष कुमार मण्डल मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम

भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा

कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!