विकसित बिहार का सपना देखा था श्रीकृष्ण बाबू ने – डॉ ललितेश्वर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के तितरा गांव स्थित राष्ट्र सृजन अभियान के क्षेत्रीय कार्यालय पर शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति को नमन किया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर ललितेश्वर कुमार, बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सह शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, महामंत्री, जयप्रकाश तिवारी, राजन तिवारी, ई.अंकित मिश्रा, लोकपाल प्रशांत कुमार,शानू राय,डॉ प्रेम शर्मा, सखी चन्द्र साह, रियाजुल हक, मनोज कुमार, धर्मनाथ प्रसाद, नमन कुमार, कैलाश राय छोटू सोनी, आदि उपस्थित रहे।
विचार गोष्ठी में राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव डॉक्टर ललितेश्वर कुमार ने कहा कि श्री कृष्ण बाबू ने विकसित बिहार का सपना देखा था। उन्होंने कृषि और उद्योग दोनों के विकास का प्रयास किया, आधारभूत संरचना के विकास को प्राथमिकता दिया। बड़े बड़े उद्योगों की स्थापना करवाई। विकसित बिहार के लिए हर समर्पित योगदान ही श्री बाबू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है।
विचार गोष्ठी में राष्ट्र सृजन अभियान के बौद्धिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक सह शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने कहा कि श्री बाबू सामाजिक समावेशन के प्रति भी बेहद संवेदनशील थे। जातिगत भेदभाव को दूर करने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया। दलितों के उत्थान के लिए उनके प्रयास बेहद सार्थक साबित हुए। अभियान के सारण बुद्धिजीवी मंच के संयोजक प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि विकसित बिहार की जो मॉडल श्री कृष्ण बाबू ने बनाया वह आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम
भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा

