धार्मिक सदभावना का मिशाल रहा भरौली मठ का श्री मारुति नंदन महायज्ञ.
विश्व कल्याण की कामना ही यज्ञ का मूल उद्देश्य है । रामनारायण दास
शंख व घण्टी की ध्वनि से गूंज उठा वातावरण ।
भंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भरौली मठ परिसर में चल रहे श्री मारुति नंदन महायज्ञ एवं श्री राम कथा शनिवार को सम्पन्न हो गया ।
जिले एवं क्षेत्र के सभी वर्ग एवं समुदाय के गणमान्य गणों ने यज्ञ में भाग लिया तथा गुरु एवं आचार्यगणों से मिल प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त किया ।
यज्ञ अविभावक एवं भरौली मठ के परम् गुरु रामनारायण दास जी महाराज ने कहा कि विश्व कल्याण की कामना ही यज्ञ का मूल उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि यज्ञ से धार्मिक लाभ के साथ साथ वैज्ञानिक लाभ भी है
आचार्य अरविन्द मिश्रा ने बताया कि इस यज्ञ मेँ धार्मिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का उत्तम दृश्य दिखा. उन्होंने यज्ञ में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों तथा समिति के सभी सदस्यों एवं क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जो यज्ञ को सुचारु रूप से सम्पन्न होने तन मन व धन को लगाया है.
।आचार्य गण ने शंखनाद व घण्टी के ध्वनि से पूरे वातावरण को गुंजा दिया ।यज्ञ समिति द्वारा आचार्यो को दान दक्षिणा देकर विदा किया गया । कथावाचिका मालती मंजरी ने कहा कि यज्ञ का मूल उद्देश्य लोक कल्याण होता है ।उन्होंने बताया कि आज विश्व में जो अशांति एवं महामारी फैली हुई है ,ऐसी रोगों से छुटकारा पाने के लिये ही काफी मात्रा में प्रतिदिन हवन किया गया तथा शंख व घण्टी की ध्वनि गुंजित की गई ।उन्होंने बताया कि इन सारे विधियों का वैज्ञानिक आधार है । ध्वनि का भी वैज्ञानिक आधार है जिससे विभिन्न प्रकार के कीटाणु नष्ट हो जाते है । उन्होंने उपस्थित भक्तों को आशीष दे सबका मंगल कामना किया । यज्ञ के यजमान जनार्दन तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी इंद्रावती देवी ने यज्ञ समिति को कोटिशय धन्यवाद दिया.
यज्ञसम्पन्न के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया.
इस मौके पर ड राजन मान सिंह ,राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव डा ललितेश्वर कुमार,मुखिया उपेंद्र सिंह ,पूर्व मुखिया वीणा देवी ,रामेश्वर सिंह , विजय सिंह , ई राजकिशोर सिंह,हरिकांत सिंह ,विकास सिंह ,मनोज कुशवाहा ,राजन तिवारी, काफ़ी संख्या मेँ भक्त गण उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम
भगवानपुर की बीटेक की छात्रा का पूना में सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में मातम
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में ‘ट्विनिंग ऑफ स्कूल’ कार्यक्रम का सफल आयोजन
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा
कृषि विभाग के दो भ्रष्ट अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, किसानों से ले रहे थे नजराना अब पुलिस ने दबोचा

