सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई

श्रीनारद मीडिया, बड़हरिया, सीवान (बिहार)

000
previous arrow
next arrow
000
000
previous arrow
next arrow


सीवान।बड़हरिया प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की सेवानिवृत्ति पर शनिवार को ई- किसान भवन में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने की।

जबकि कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने किया।इस मौके पर सेवानिवृत्त कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को सीओ सरफराज अहमद, गोरेयाकोठी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार मौर्य, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पटेल सहित सभी कृषि समंवयकों, किसान सलाहकारों सहित कृषि विभाग के तमाम कर्मियों और पदाधिकारियों ने उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी। कृषि विभाग के कर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ, माला और अंगवस्त्र भेंटकर उनके शानदार कार्यकाल, ईमानदारी और किसान कल्याण में योगदान की सराहना की।

 

इस अवसर पर सीओ सरफराज अहमद ने कहा कि कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का कार्यकाल बेहतर रहा। उनके समय में आम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा। उन्होंने बीएओ मनोज कुमार की कर्तव्यपरायणता और दायित्वों के प्रति समर्पण भाव को याद किया।

वहीं गोरेयाकोठी के बीएओ अरुण कुमार मौर्य ने उनकी कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि हमें उनसे सीख लेने की जरुरत है। उन्हें हमेशा टीम भावना से कार्य कर बड़हरिया को आगे रखा। उन्होंने उनके कार्यकाल में किसानों की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को सराहा गया।

इस अवसर पर प्रखंड के कृषि समन्वयक व किसान सलाहकारों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, कृषि समंवयक रामजन्म, कामतानाथ सिंह, अजीत कुमार, उमेश कुमार, बृजेश पाठक,किसान सलाहकार राकेश गिरि,नंदलाल प्रसाद, कुमार रामू,शेखर कुमार सहित अन्य सभी कृषि समंवयक और किसान सलाहकार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

 

इस मौके पर कार्यपालक सहायक हरेंद्र कुमार और राकेश कुमार चंचल आदि ने विदाई गीत गाकर महफिल को जीवंत कर दिया। वहीं लोकगायक मृत्युंजय मिश्र और उनकी टीम ने फाग गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

 

यह भी पढ़े

शिक्षा में समता या नई असमानता

भारत-वेनेजुएला वार्ता के बाद दुनिया में मची हलचल,क्यों?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!