बिहार में सारण जिला के जलालपुर में दस वर्षीय बच्ची के साथ पांच युवकों द्वारा गैंग रेप कर हत्या कर दिया गया है

बिहार में सारण जिला के जलालपुर में दस वर्षीय बच्ची के साथ पांच युवकों द्वारा गैंग रेप कर हत्या कर दिया गया है

तीन हत्यारों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया,दो लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

पीड़िता के परिजनों को मुआवजे दिलाने एवं स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिया जाएगा : एस पी सारण

भटकेशरी गांव पुलिस छावनी में तब्दील सैकड़ों पुलिस फ्लैग मार्च कर रहे हैं

श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी, सारण, बिहार


बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेशरी टोले बहोर राय गांव के अशोक महतो की दस वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी स्कूल से घर लौट रही थीं कि आम के बगीचे में पांच युवकों ने गैंगरेप किया।उसके बाद गला दबा कर हत्या कर दिया।घटना जलालपुर थानाक्षेत्र के भटकेसरी गांव की बताई गई है। मृतका नवसृजित प्राथमिक विद्यालय टोले बहोर राय की पांचवीं कक्षा की छात्रा थी।मृतका की उम्र 10 वर्ष बताई गई है। वही घटना की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा चहेता कर तीन युवकों को पकड़ लिया गया एवं इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर एवं बनियापुर पुलिस के हवाले तीनों दरिंदो को सौंप दिया गया। वही घटना के बाद से गांव वालों में जर्बदस्त रोष है। जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी के बाद मृतका आम के बगीचा होते हुए घर जा रही थी।इसी दौरान वह गिरे हुए आमों को बिनने लगी।पहले से वहां मौजूद पांच युवकों ने मृतका को उठा लिया तथा जबरन बालात्कार करने लगे।

छात्रा उसे छोड़ने तथा घर जाने देने की गुहार लगा रही थी। बावजूद बेरहम युवकों ने उसे नहीं छोड़ा।बाद में वह हल्ला करने लगी तो गला दबा कर हत्या कर दिया।आवाज सुन आसपास के लोग दौड़े ।इनमें से तीन को वहीं धर दबोचा तथा पुलिस को सूचना दी।उन तीनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है।घटना की सूचना पाकर एसपी डॉ कुमार आशीष डीआईजी ,डीएसपी एवं फॉरेंसिक टीम भटकेसरी गांव पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

उनके साथ ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी तथा तीन थानों की पुलिस कैंप कर रही है।तीन आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है।दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही सैकड़ों पुलिस बल एवं अधिकारियों द्वारा गांव में फ्लैग मार्च किया गया एवं गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील है। घटना स्थल पर भटकेशरी के मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार पांडेय,सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद,पूर्व मुखिया सह राजद अध्यक्ष श्रीराम राय,पैक्स अध्यक्ष राजन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!