पटना जा रहे बिहार पुलिस के हवलदार पर जानलेवा चाकू हमला, 4 हमलावर गिरफ्तार

पटना जा रहे बिहार पुलिस के हवलदार पर जानलेवा चाकू हमला, 4 हमलावर गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार पुलिस के एक हवलदार पर उस समय जानलेवा हमला किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ ट्रेन से पटना जा रहे थे। यह घटना गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के रेवतीट हाई स्कूल के पास हुई, जहाँ अज्ञात हमलावरों ने हवलदार बलजीत तिवारी को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बलजीत तिवारी महुआ गांव के निवासी हैं और वर्तमान में बिहार पुलिस में हवलदार के पद पर तैनात हैं। मामूली विवाद बना जानलेवा हमला: जानकारी के अनुसार, बलजीत तिवारी अपनी पत्नी के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए एक ई-रिक्शा की तलाश कर रहे थे।

 

इसी दौरान, छक्का मोड़ एनएच-27 के पास कुछ लड़कों से ई-रिक्शा पर बैठने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। यह मामूली विवाद इतनी जल्दी बढ़ गया कि कुछ ही देर बाद छह लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और हवलदार बलजीत तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर: हमले के बाद बलजीत तिवारी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बैकुण्ठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 4 गिरफ्तार: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सदर एसडीपीओ 2 सिधवलिया राजेश कुमार ने बताया कि बैकुण्ठपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस अन्य फरार हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 

पुलिस ने प्रथम दृष्टया हमले के पीछे का कारण मामूली विवाद बताया है, लेकिन गहन जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आने की बात कही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस महकमे में चिंता: इस गंभीर घटना ने पुलिस महकमे में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है। जहां एक ओर आम नागरिकों की सुरक्षा पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं, वहीं अब पुलिसकर्मियों पर भी हमले की घटनाओं से उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है

यह भी पढ़े

पीएम के कार्यक्रम का न्‍यौता भाजपा नेताओं ने बांटा

 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएम मोदी के कार्यक्रम का नगर में बांटा आमंत्रण पत्र

सिसवन की खबरें : विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन

सहज शक्ति सर्व कल्याण संस्था और रेशमा अखौरी फाउंडेशन ने संयुक्त तत्वावधान से समर कैंप आयोजित

वाणिज्य महाविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय के १९८०-८४ बैच के छात्रों का द्वितीय पुनर्मिलन 28 जून 2025 को वाराणसी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!