छुट्टी पर घर आ रहे बिहार पुलिस के जवान को ट्रक ने रौंदा, मौके पर दम तोड़ा
बालू लदे ट्रकों से सीओ द्वारा अवैध वसूली करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के नवादा मोड के नजदीक एक अनियंत्रित ट्रक ने बिहार पुलिस ने के जवान को कुचल दिया,जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया, घटना शनिवार की दोपहर को करीब 2 बजे की बतायी जाती हैं।
पुलिस से पहले श्रीनारद मीडिया ने मृत शव की शिनाख्त लालू साह,उम्र 40 वर्ष, पिता हृदया साह,घर डूमरहर,थाना दरौली,जिला सीवान निवासी के रूप में की।
बताया जाता है कि पुलिस का जवान लालू साह पटना जिला में पोस्टेड था और छुट्टी में अपने घर बुलेट से आ रहा था कि यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल सीवान भेज दिया।
रघुनाथपुर बाजार निवासी अरविंद तिवारी ने स्थानीय अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार पर अवैध वसूली का संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि बालू लदे ट्रकों को सड़क पर खड़ा करवाकर वसूली करते है, जिस कारण आए दिन जाम और इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है। आरोप के संदर्भ में सीओ प्रत्यक्ष कुमार ने इसे बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया।
यह भी पढ़े
एसएसपी सारण ने पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण
बिहार में निगरानी ब्यूरो की आक्रामक कार्रवाई, 2025 में 113 ट्रैप केस; 100 से अधिक रिश्वतखोर गिरफ्तार
निगरानी ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
दरौंदा बीआरसी परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन
सीवान रघुनाथपुर : दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए शम्भु प्रसाद मद्येशिया


