सारण में मशरक के दुरगौली गांव में बंद मकान से बाइक, सोने चांदी की ज्वेलरी समेत अन्य सामानों की भीषण चोरी
मशरक में आधा दर्जन घरों में चोरी, घर वालों के जगने पर भागे चोर , दो घरों में चोरी
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

मशरक के दुरगौली गांव में चोरों के द्वारा बंद मकान में भीषण चोरी करने का मामला सामने आया। पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। बताया गया कि कन्हैया पंडित पिता हरिनारायण पंडित के बंद मकान से सभी सामान जिसमें बाइक,कूलर,फ्रीज,वासिग मशीन,सिलाई मशीन, सोने चांदी की ज्वेलरी, बर्तन सहित कई अन्य सामान चोरी कर ली गई है।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि बीते वर्ष 2025 के नवम्बर महीने में मकान का निर्माण हुआ और गृह प्रवेश और बेटे का शादी समारोह था उसी के बाद शादी में मिलें सामान और सोने चांदी की ज्वेलरी समेत बाइक भी रख मकान बंद कर सपरिवार भोपाल चलें गये। इसी में मकान से सभी सामानों की चोरी कर ली गई है। मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि यह चोरी की घटना नहीं सीधे शब्दों में डकैती हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं ग्रामीणों की सूचना मिलने पर रिश्तेदारी से पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मशरक में आधा दर्जन घरों में चोरी, घर वालों के जगने पर भागे चोर , दो घरों में चोरी
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हसापीर और चैनपुर गुमटी गांव में आधा दर्जन घरों में चोरी के दौरान घर वालों के जगने पर अज्ञात चोर फरार हो गए। वहीं उसी दौरान एक घर और एक बिस्कुट फैक्ट्री में चोरी की गयी हैं। वहीं मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
बताया गया कि चैनपुर गुमटी और हसापीर गांव पास पास ही है उसी में अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन घरों में चोरी का प्रयास किया,उसी दौरान अशोक यादव, सुशील कुमार यादव,बदरी प्रसाद,राज किशोर दास के घरों के लोगों के खटपट की आवाज सुनकर जगने पर चोर भाग गये, वहीं कुमुद तिवारी राजेश तिवारी की पाव रोटी की फैक्ट्री से एक 2 एचपी का पानी का मोटर और 8 हजार नगदी और गिरजा कुंवर के घर से 10 हजार नगदी और सोने चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली गई है।
चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि चोर कही बाहर से नहीं आए हैं सभी गांव के ही हैं,पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी पर पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं करतीं हैं जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किरण शर्मा के निर्देश पर मशरक में सीडीपीओ राहुल शंकर और अमनौर में बिन्दा प्रकाश के नेतृत्व में आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका खुशबू कुमारी,पुनम कुमारी और रोहणी वर्मा समेत आंगनवाड़ी सेविका मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किरण शर्मा ने बताया कि देश में हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
वर्ष 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इसकी शुरुआत की थी। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिसमें गर्भ में बच्चियों का बचाव, बालिका दर में वृद्धि, उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता दर बढ़ाने सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम शामिल रहता है। इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति जागरूक करना है।विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक किया गया।

उन्हें राष्ट्रीय बालिका दिवस के महत्व को बताया गया। रैली में बच्चियां अपने हाथ में बैनर लिए हुए थीं। जिस पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह कानूनन अपराध है, भ्रूण हत्या बंद करो इत्यादि स्लोगन लिखे हुए थे। इस दौरान बच्चियों व महिलाओं को बताया गया कि समाज निर्माण में महिलाओं का समान योगदान है। लड़कियों को भी निर्णय लेने का अधिकार है। इसमें सभी क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया गया है।
- यह भी पढ़े…………..
- सारण के अमनौर में फुटबॉल का महामुकाबला आज
- डीपीओ का बोर्ड लगी स्कॉर्पियो पर सवार सात अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार
- Raghunathpur: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने BLO को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
- छोटू यादव गिरोह के कुख्यात सदस्य राहुल यादव नागालैंड से गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

