नालंदा से गोरखपुर एम्स जा रहीं कार मशरक में पानी भरें गढ़े में पलटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के लखनपुर गोलम्बर के पास छपरा मशरक मुहम्मदपुर एस एच 90 पर साइकिल सवार को बचाने के दौरान अनियंत्रित कार पानी भरें गढ़े में पलट गई। कार सवार नालंदा से गोरखपुर एम्स जा रहा थे।
मौके पर लखनपुर गांव निवासी पंकज कुमार यादव ने बताया कि वे घर से लखनपुर में किराए पर चल रहे जेसीबी मशीन को देखने जा रहें थे कि देखा कि एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरें गढ़े में पलट गई उन्होंने पानी भरें गढ़े में कूदकर कार का शीशा फोड़ कार में सवार दो शख्स को बाहर निकाला ।
वहीं कार में सवार ने बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए गोरखपुर एम्स जा रहा था कि साइकिल सवार के अचानक सड़क पर आ जानें से उसे बचानें के दौरान कार गढ़े में पलटी मार दी।
कार सवार ने बताया कि समय रहते उन्हें निकाला गया अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस भी जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक बनियापुर विधानसभा लड़ेंगे चुनाव
पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद
डकैती की साजिश रच रहे थे पांच अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा
लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड
धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री जी महाराज की जयंती पर विशेष
नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा