छात्राओं को परेशान करने वाले युवको पर 25,000 रूपया का किया गया चालान
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के दरियापुर थाना को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा एक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय के समीप कुछ युवकों द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को परेशान किया जा रहा है।
उक्त वायरल वीडियो पर दरियापुर थाना द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए छात्राओं के साथ छेड़खानी करने में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिलों पर कुल-25000 रूपये का चालान किया गया है। उक्त वीडियों में दिख रहे युवकों की पहचान कर विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जा रही है।
सारण पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या असामाजिक गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें। आपकी सक्रिय भागीदारी से ही हम एक सुरक्षित और भयमुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सावन के प्रथम सोमवारी को शिवालयों में जलाभिषेक करने को उमड़ी भीड़