लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार:दो मैगजीन,5 जिंदा कारतूस बरामद; दूसरा आरोपी फरार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

मधुबनी जिला के राजनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अपराधी को लोडेड पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रामपट्टी स्थित मत्स्य विभाग के परिसर में की गई। हालांकि, इस दौरान एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा।
रामपट्टी में छापामारी, मिथिलेश यादव गिरफ्तार राजनगर थाना प्रभारी चंद्रकिशोर टुड्डू ने बताया कि बीती रात मिली सूचना के आधार पर छापामारी की गई। रामपट्टी मत्स्य विभाग परिसर में पानी की टंकी के नीचे से मिथिलेश यादव (28), पुत्र सहदेव यादव, निवासी रांटी मोहनपुर, थाना राजनगर को पकड़ा गया। उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए।
फरार मनीष की तलाश जारी गिरफ्तारी के दौरान मिथिलेश यादव का साथी मनीष यादव, निवासी महिनाथपुर राजनगर, मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधी मिथिलेश यादव और फरार मनीष यादव के खिलाफ थाना में पु अ नि अनिल कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
गिरफ्तार अपराधी मिथिलेश यादव पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। राजनगर थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 126/21, 62/22, 108/22, 10/13, 22/12 और 120/21 दर्ज हैं। पुलिस ने मिथिलेश यादव को न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है। फरार मनीष यादव की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


