हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से हुई सवा लाख रुपए की लूट

हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से हुई सवा लाख रुपए की लूट

50 हजार रुपए नकदी, लैपटॉप व हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार, चार अन्य की तलाशी में पुलिस कर रही छापेमारी

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

सारण जिला  के रसूलपुर थाना क्षेत्र के सारांव- तेलियाडीह गांव में संचालित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एक सीएसपी के संचालक से मंगलवार दोपहर करीब 12:40 बजे हथियार के बल पर लूट की बड़ी वारदात हुई।
बताया गया है कि दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने सीएसपी संचालक को हथियार का भय दिखाते हुए एक लाख चौबीस हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल सक्रिय हुई और स्थानीय लोगों की निशानदेही पर लुटेरों का पीछा किया। इसी दौरान मांझी थाना पुलिस की सहायता से मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पुलिस पिकेट के पास से घटना के लगभग एक घंटे के भीतर एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार लुटेरे के पास से पुलिस ने लूट की 50 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक पिस्टल व एक स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लूटकांड में शामिल अन्य चार लुटेरे मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी कर रही है।

 

20 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):

 

सारण जिला के  एकमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरपुर नहर के समीप से 20 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के मठनपुरा गांव निवासी मनीष कुमार राय के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से साइकिल पर लदी शराब बरामद की।

इस संबंध में बताया गया है कि गिरफ्तार धंधेबाज साइकिल से शराब की खेप कहीं डिलीवरी देने ले जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को शराब सहित पकड़ लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

यूपी की प्रमुख खबरें :  अलंकार अग्निहोत्री निलंबित किए गए 

आगामी 28 फरवरी को जीरादेई में आएंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 

असुरों के आतंक को ईश्वर सदैव संहार करते है- मालती

एकमा, रसूलपुर व दाउदपुर थानों का वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने किया औचक निरीक्षण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!