वाराणसी में फॉगिंग मशीन से डीजल चोरी करते पकड़ा गया ड्राइवर, नगर आयुक्त ने तुरंत किया बर्खास्त
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार दोपहर परिवहन कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फॉगिंग मशीन वाहन के पास एक ड्राइवर को गैलन में डीजल निकालकर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार पुत्र मीता राम बताया।
धर्मेंद्र आउटसोर्सिंग के जरिए ड्राइवर पद पर तैनात था और फॉगिंग मशीन वाहन चलाता था। चोरी पकड़े जाने पर नगर आयुक्त ने तुरंत उसकी सेवा समाप्त कर दी। साथ ही सेवा प्रदाता संस्था और डूडा के परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि भविष्य में इस ड्राइवर की तैनाती नगर निगम के किसी भी विभाग में न की जाए।
नगर आयुक्त ने इस घटना को गंभीर मानते हुए परिवहन प्रभारी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि आगे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।