
हाई स्कूल बगौरा में दो शिक्षकों के स्थानांतरण पर भव्य विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, दारौंदा, सीवन (बिहार )।
सीवान जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत बगौरा पंचायत स्थित लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में गुरुवार को विद्यालय के दो विशिष्ट, कर्मठ एवं लगनशील शिक्षक श्री आशुतोष कुमार एवं श्री मुकेश कुमार के स्थानांतरण के अवसर पर भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार व विद्यालय परिवार की ओर से आत्मीय वातावरण में किया गया, जिसमें शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समारोह की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें प्रधानाध्यापक ने दोनों शिक्षकों के शैक्षणिक योगदान, अनुशासनप्रियता और विद्यार्थियों के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। अन्य शक्षकों ने भी कहा कि श्री आशुतोष कुमार और श्री मुकेश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में अनेक विद्यार्थियों ने सफलता के नए आयाम छुए।
विद्यालय परिवार की ओर से दोनों शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भावुक क्षण भी देखने को मिले, जब शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यालय, सहकर्मियों और विद्यार्थियों के साथ बिताए गए पलों को याद किया। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण अध्याय रहेगा।
स्थानांतरण उपरांत दोनों शिक्षक छपरा जिला स्थित अपने नए विद्यालय के लिए रवाना हुए।
विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और नए कार्यस्थल पर सफल कार्यकाल की हार्दिक कामना की।

