महारुद्र यज्ञ को लेकर नगर भ्रमण हेतु भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

महारुद्र यज्ञ को लेकर नगर भ्रमण हेतु भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण जिला के अमनौर  बस स्टैंड स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना को लेकर आयोजित महारूद्र यज्ञ के पांचवें दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग महा स्नान के बाद नगर भ्रमण किया गया. गुरुवार को नगर परिभ्रमण हेतु भव्य शोभायात्रा मेंं सैकड़ों की संख्या में लाल पीले व भागवा वस्त्र पहने श्रद्धालु महिलाएं एंव पुरुषों ने भाग लिया.

उक्त शोभायात्रा के दौरान शिवलिंग पालकी में रखकर भव्य सजावट के साथ नगर परिभ्रमण के लिए पुरे अमनौर बाजार में घुमाया गया.भक्तिमय माहौल में श्रद्धालु भक्तों ने हर हर महादेव की जयकारा लगाते, नाचते, झूमते पालकी को कंधा लगाने के लिए तात्पर्य दिखे. उक्त मौके पर बैंड बाजा, ठोल-नगारे, घोड़े,हाथी सहित कई झांकियां उक्त शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी.

उक्त शोभायात्रा के दौरान घंटों यातायात प्रभावित रहे. सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर दर्जनों पुलिस के जवान तत्परता के साथ तैनात रहे . मालूम हो कि 2 मार्च से शुरू हुई महारूद्र यज्ञ का समापन 12 मार्च को होगा. महारूद्र यज्ञ को लेकर भव्य मेले का आयोजन किया गया है.

जहा मौत का कुआं, टावर झुला, ब्रेक डांस झुला, जैसे कई खेल तमाशा लगे हुए है.नगर परिभ्रमण के दौरान मुख्य रूप से भक्त मेघनाथ प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष विजय विद्यार्थी,देवेन्द्र शर्मा, पुजारी वीरेंद्र तिवारी,अनिल कुमार कुशवाहा, विनोद प्रसाद, अनिल प्रसाद, अरविंद सिंह, जनसुराज जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, बुलाकी सहनी, विकास बाबा, राकेश कुशवाहा, किशन कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ें

यूपी को बब्बर खालसा का आतंकी दहलाना चाहता था,क्यों?

Holashtak 2025: होलाष्टक के दौरान करें उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि और शांति

क्या बिहार में शराबबंदी खत्म होगी?

यूपी के मुरादाबाद से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही

भाषाई समानता की मांग करना अंधराष्ट्रवाद नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!