बिहार के छपरा में एक हृदय विदारक घटना से गांव सहित क्षेत्र में पसरा मातम
दाहा नदी में डूबने मासूम अनुराग का शव 12 घंटे बाद मिला, पोस्ट मार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल छपरा:
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, छपरा (बिहार):

बिहार के छपरा में एक दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौर गई हैं। घटना सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत रनपट्टी गांव निवासी साहेब महतो के 07 वर्षीय मासूम पुत्र अनुराग कुमार बड़ी के बहन के साथ खेल- खेल में दाहा नदी की गहराई में समा गया। घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है। जहां अनुराग अपनी बड़ी बहन के साथ नदी किनारे खेल रहा था। सामान्य दिन की तरह गांव में खिलखिलाहट गूंज रही थी, तभी अचानक अनुराग का पैर फिसल गया। देखते ही देखते वह दाहा नदी के गहरे पानी में शमा गया। घटना इतनी तेजी से हुई कि उसकी बड़ी बहन आवाज तक न लगा पाई। घटना की सूचना फैलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। गुरुवार सुबह लगभग 07 बजे ग्रामीणों की अथक प्रयास रंग लाई और गहरे पानी से अनुराग का शव बरामद कर लिया गया।
घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी किनारे जमा हो गई। किसी ने टॉर्च लेकर पानी में खिन्न शुरूंकिया तो किसी ने नाव की व्यवस्था करने के लिए इधर उधर डाउनलर्न लगे। देर रात्रि तक नदी में उतरकर खोजबीन शुरू हो गई। अंधेरा घिरने के बावजूद ग्रामीणों ने उम्मीद नहीं छोड़ी। वहीं माता- पिता का रो- रोकर बुरा हाल हो था था, जबकि गांव के लोग दिल थामे सुबह होने का इंतजार करते रहे।
मासूम के शव को देखते ही परिजनों में चीख- पुकार मच गई। जबकि मां बेसुध हो गई, पिता साहेब महतो वहीं जमीन पर बैठकर फफक- फफक कर रोने लगे। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर किसी की आंखें नम हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
यह भी पढ़े
लोडेड पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
विधानसभा सत्र के बीच ही यूरोप चले गए तेजस्वी यादव?
विमान से उतरे पुतिन को पीएम मोदी ने गले लगा लिया
मौसम विभाग ने तीखी सर्दी की चेतावनी दी है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ रायपुर वनडे में टीम इंडिया की हार, 358 रन भी नाकाफी
कई ‘मुखिया जी’ इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे, कैसे?


