निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता कर ही पत्रकार पा सकता है सम्मान-छोटे बाबू

निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता कर ही पत्रकार पा सकता है सम्मान-छोटे बाबू

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल के प्रांगण में समाजसेवी डॉ अशरफ अली और राजद नेत्री डॉ शाइका नाज के नेतृत्व में मकर संक्रांति के तत्वावधान में पत्रकार -साहित्यकार सम्मान समारोह सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डा अशरफ अली ने की। मंच संचालन पत्रकार आनंद किशोर मिश्र और नेयाज अहमद ने की।

इस मौके पर सभी पत्रकारों को डॉ अशरफ अली और राजद नेत्री डॉ शाइका नाज ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पांडेय रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू ने कहा कि निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता कर कोई पत्रकार मान-सम्मान पा सकता है। पत्रकारों को निर्भीक होकर ईमानदारी से पत्रकारिता करनी चाहिए।हमें सामाजिक सरोकार की खबरों को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही, सकारात्मक खबरों से समाज को अच्छा संदेश दिया जा सकता है।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार धनंजय मिश्र ने पत्रकारिता में शुचिता को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हमारा आचरण संस्कार युक्त होना चाहिए। जबकि साहित्यकार शफी इमाम और भगरासन यादव ने अपनी साहित्यिक यात्रा के विभिन्न पड़ावों का रोचकता से वर्णन किया।

अन्य पत्रकारों ने भी अपने-अपने उद्गार प्रकट किये। हुए संस्कार सामाजिक समस्या को भी आगे लाने में सहयोग करें। कार्यक्रम आयोजक डॉ अशरफ अली ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं जो अपनी मेहनत-मशक्कत से समाज को सामाजिक गतिविधियों को परोसते हैं। पत्रकार मजलूमों के अधिकारों की रक्षा करने का काम करते हैं।

इस मौके पर छोटे बाबू, शफी इमाम, धनंजय मिश्र,भगरासन यादव, जावेद अहमद,अभयतोष सिंह,उमेश सिंह पटेल, विपेंद्र कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, आनंद सिंह, शंभू प्रसाद अभय,राकेश रंजन गिरि, समरेंद्र ओझा, विवेक राही, कौसर अली, दीपक सिंह, राजा अहमद, सरफराज अहमद,अमरजीत सिंह, मिंटू सिंह, फहीम अहमद, मंतोष कुमार, मो युनुस,नदीम अलग अंदाज, शहाबुद्दीन सीवानी सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे। जिसके आयोजन में रियासत हुसैन,शमशेर अंसारी, टुनटुन यादव, आमिर अली,राजेंद्र यादव, सुनील यादव,शंटू कुमार शर्मा, पिंटू गिरि,अजीत यादव, साजिद आदि ने सराहनीय सहयोग दिया।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया : असरफ अंसारी

महान शिक्षाविद् स्व. रामदेव पाण्डेयजी का आठवीं पुण्य तिथि  स्मृति दिवस के रूप में मनाया

वॉट्सऐप पर न भेजें प्री-अरेस्ट वारंट, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को क्यों दिया ऐसा निर्देश

चचेरी बहन के साथ एक साल से लिव-इन में था टैक्सी ड्राइवर, कर दी खौफनाक मौत

सड़क पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

क्यों खास है NVS-02 सैटेलाइट?

घर घुसकर अपराधियों ने महिला को मार डाला, बचाने गए पति का भी सिर फोड़ा

बक्सर में हथियार तस्करी का भंडाफोड़ :टेढ़की पुल से दो तस्कर गिरफ्तार, कंट्री मेड रिवॉल्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!