खबरें जरा हट के  : दूल्‍हें संग भाग गई  सास  

खबरें जरा हट के  : दूल्‍हें संग भाग गई  सास

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

यूपी के गोंडा में फिर चली ‘सास भाग गई दूल्हे संग’ की कहानी।नया ट्रेंड बन गया है शादी का मैदान।गोंडा के खोड़ारे क्षेत्र में बस्ती के युवक की शादी तय थी, पर दुल्हन नहीं, दूल्हा सास को भगा ले गया।बातचीत के दौरान दूल्हे का दिल दुल्हन पर नहीं, होने वाली सास पर आ गया।अयोध्या के एक मंदिर में दूल्हे और सास के विवाह की चर्चा जोरों पर।महिला के परिजनों ने खोड़ारे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस छानबीन में जुटी।अब सोशल मीडिया पर मचा बवाल “दुल्हन छोड़ो, सास के संग भागो।

अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी क्या सुर्खियों में आई, अब ऐसा ही एक और मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है. यहां भी एक दामाद अपनी होने वाली सास संग फुर्र हो गया है. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी भी कर ली है. कहीं, पुलिस के हत्थे न चढ़ जाएं, इसलिए दोनों कर्नाटक के बेंगलुरु भाग गए हैं. दोनों के परिवार इस समय सदमे में हैं. दुल्हन के परिवार को तो तभी शक हो गया था, जब दूल्हा होने वाली सास संग घंटों तक मोबाइल पर बातें करता था. अलीगढ़ केस को देखते हुए दुल्हन के परिवार ने ये रिश्ता तोड़ भी दिया था. दुल्हन की 9 मई को किसी और दूल्हे संग शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मां भाग गई. वो भी उसके साथ, जिसके साथ दुल्हन का पहले रिश्ता तय हुआ था.

दरअसल, दुबौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की शादी खोड़ारे थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ तय हुई थी. चूंकि ये रिश्ता चार महीने पहले तय हुआ था तो लड़का-लड़की आपस में बातचीत करने लगे. लड़का अपनी होने वाली ससुराल के अन्य सदस्यों से भी फोन पर बात करता. इसी दौरान उसकी बातचीत अपनी सास से शुरू हुई. धीरे-धीरे ये बातचीत घंटों-घंटों होने लगी. लड़की को अपनी मां का इस तरह से अपने होने वाले पति से बात करना अच्छा नहीं लग रहा था.

सास को लेकर भाग गया दामाद

लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. आने वाले मई महीने की 9 तारीख को उसकी बारात आनी थी, लेकिन उससे पहले जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. जिस लड़के के साथ पहले उसकी शादी तय हुई थी, वह उसकी मां को लेकर भाग गया. सास के दामाद के साथ भागने की जानकारी जैसे ही घरवालों को हुई, वह हैरान रह गए. आनन-फानन में दोनों की तलाश शुरू कर दी गई. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब दोनों का कुछ सुराग नहीं लगा तो परिजन खोड़ारे थाने पहुंचे. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सास-दामाद की तलाश शुरू कर दी.

10 दिन बाद घर में आनी थी बारात

इसी बीच महिला के परिजन खोड़ारे थाने की पुलिस को लेकर युवक के घर पहुंचे. खोड़ारे थाने की पुलिस ने दुबौलिया पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. दुबौलिया पुलिस ने युवक से संपर्क साधना चाहा, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. जानकारी के मुताबिक, घर से भागने के बाद दोनों अयोध्या के एक मंदिर पहुंचे. वहां शादी करने के बाद दोनों बेंगलुरु चले गए. 10 दिन बाद घर में बारात आनी है. महिला के परिजनों ने कहा कि वह अब गांव में मुंह दिखाने लायक नहीं रहे. फिलहाल पुलिस सास-दामाद की तलाश में जुटी है.

 

युवती को 5 साल बाद पता चला पति मुस्लिम है..
2 बच्चो को लेकर थाने पहुँची और कराई FIR

श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्‍क:

UP के अयोध्या मे वर्ष 2020 मे लव मैरिज करने वाली युवती आरती ने अपने पति खुर्शीद आलम उर्फ़ सनी के खिलाफ नाम छुपाकर शादी करने व लव जेहाद सहित कई संगीन धाराओं मे FIR कराई है। आरती व खुर्शीद के 2 बच्चे भी है। 5 वर्ष से दोनों पति पत्नि के रूप मे रह रहे थे। अब 5 साल बाद पति के मुस्लिम होने के राज़ खुला तो आरती ने मुकदमा दर्ज करा दिया। महिला ने 15 लोगो के नाम दिए है.. जिन पर उसने कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े

पासपोर्ट से गिरफ्तार हुआ  4.84 करोड़ के साइबर ठग

 स्मैक तस्करों के ठिकाने पर छापेमारी, पांच महिला समेत आठ धंधेबाज गिरफ्तार

गया पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली संजय तिवारी को किया गिरफ्तार

रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प ने मिठनपुरा गांव में अग्नि पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री का किया वितरण

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।

गंगा एक्सप्रेस-वे:5 किमी हवाई पट्टी,250 कैमरे करेंगे निगरानी,दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान

रघुनाथपुर : पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के लिए एसपी से लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!