मशरक में भीषण आग लगनें से 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर खाक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव के वार्ड -14 में में करकटनुमा दालान में आग लगने से 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपति जलकर राख हो गई। पीड़ित दक्षिण टोला गांव निवासी लक्ष्मण राय हैं।
पीड़ित ने बताया कि करकटनुमा दालान में उन्होंने शादी समारोह में जयमाला दुल्हा रथ , ड्रोन कैमरा, डिजिटल कैमरा,जनरेटर , लाइट,कम्प्यूटर, एलसीडी टीवी समेत अन्य सामान रखा गया था। उसी के उपर से गुजर रहे बिजली तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
बताया गया कि उसी में सोये युवक रंजीत कुमार ने किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकला। ग्रामीणों ने बताया कि ठंड की वजह से सभी लोग दुबके, चिल्लाने की आवाज पर सभी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सभी ने आग पर काबू पाया।
पीड़ित ने बताया कि 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़े
डीएम ने शिशुओं को पिलायी “दो बूंद जिंदगी की” , पांच दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ
बगौरा में PM लाइब्रेरी का हुआ भव्य उद्घाटन।
गोपालगंज जिला परिषद के अंकुर राय अध्यक्ष पर पर हुए निर्वाचित
केन्द्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया
यूपी की प्रमुख खबरें : माघ मेला में श्रद्धालुओं की होगी भव्य स्वागत : योगी


