सीवान में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों की  हुई बैठक  

सीवान में नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर वरिष्ठ चिकित्सकों की  हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान के सफायर इन होटल में नवगठित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन   कौशल कुमार गिरी ने की। बैठक में सिवान के प्रमुख एवं अनुभवी चिकित्सकों सहित गोपालगंज और छपरा से भी दर्जनों वरिष्ठ डॉक्टरों ने भाग लिया और सिवान में खुल रहे मेडिकल कॉलेज के महत्व तथा इसकी आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में चिकित्सकों ने कहा कि सिवान और आसपास के क्षेत्रों के गरीब, वंचित तथा जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में यह मेडिकल कॉलेज एक मील का पत्थर साबित होगा।

इस बैठक में निम्नलिखित वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे:

डॉ. अनिल कुमार सिंह – डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, सिवान सदर अस्पताल

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ – डॉ. ओ. पी. सिंह

ईएनटी सर्जन – डॉ. धीरेन कुमार

जनरल सर्जन – डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विनय कुमार दूबे,

रेडियोलॉजिस्ट – डॉ. सत्य प्रकाश

फिजीशियन – डॉ. संजीव पांडे

सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर – डॉ. अमजद अली

डॉ. प्रशांत शुक्ला, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सैयद सरफुद्दीन अहमद

यूरोलॉजिस्ट – डॉ. मुकेश जायसवाल

इस अवसर पर वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. धीरेन कुमार ने कहा, “सिवान के चिकित्सकों का वर्षों पुराना सपना था कि यहां एक मेडिकल कॉलेज खुले, और आज यह सपना चेयरमैन श्री कौशल कुमार गिरी के मजबूत नेतृत्व में साकार हो रहा है। हम सब मिलकर इसे सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।”

कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ. रमेश्वर कुमार ने चेयरमैन श्री कौशल कुमार गिरी का आभार जताते हुए कहा कि यह कॉलेज न सिर्फ क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि आने वाले समय में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में भी सिवान को एक नई पहचान देगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी चिकित्सक इस कॉलेज के सफल संचालन में यथासंभव सहयोग देंगे।

संस्थान की एचआर अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना ने कहा कि जो भी योग्य एवं इच्छुक चिकित्सक संस्थान से जुड़कर सेवा देना चाहते हैं, वे इस मिशन में भागीदार बन सकते हैं।

बैठक में सिवान के अलावा गोपालगंज और छपरा से आए दर्जनों चिकित्सकों ने भी भाग लिया और सभी ने एकमत से कहा कि हम सब मिलकर चेयरमैन श्री कौशल कुमार गिरी के इस स्वप्न को सशक्त और सफल बनाएंगे।

यह भी पढ़े

कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित 1008 कुण्डीय जनकल्याण शिव शक्ति महायज्ञ में उमड़ी भीड़

विश्वा, पटना की प्रस्तुति, स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित, नुक्कड़ नाटक,”सफाई में भलाई” का प्रदर्शन

ब्राह्मण समाज का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान

सिधवलिया की खबरें : जलालपुर कला पैक्‍स अध्‍यक्ष को सहकारिता मंत्री ने दो लाख का चेक देकर किया सम्‍मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!